फिरोजाबाद।। गत तीन जुलाई को 8:30 बजे अपने घर के बाहर घूम रहे एक RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा की दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें 4 लोगों को नामजद किया गया था इसमें हत्याकांड के प्रमुख आरोपी पवन उपाध्याय वह एक अन्य युवक अश्वनी वर्मा को पहले ही जेल भेज चुकी है जिसमें दो अभियुक्त अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी जिसे पुलिस ने आज दोनों के साथ-साथ हत्या का साजिशकर्ता एक व्यक्ति को और गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।मामला थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला दयाल नगर का है 03 जुलाई को RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा अपने घर के बाहर निकल कर रोड पर घूम रहा था तभी दो अज्ञात हमलावरों ने संदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें संदीप शर्मा के परिजनों द्वारा 4 लोगों के नामदर्ज रिपोर्ट कराई थी जिसमें हत्या का प्रमुख आरोपी पवन उपाध्याय के साथ षड्यंत्र कारी अश्वनी वर्मा को कुछ समय पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमें हत्या करने वाले दो युवक अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस वांछित चल रहा था जिसे पुलिस ने आज इन दोनों लोगों के साथ साथ संदीप शर्मा हत्या के साजिशकर्ता पवन उपाध्याय के चचेरे भाई विपिन उपाध्याय को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अनिल उपाध्याय एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 से ज्यादा मुकदमा दर्ज हैं जिसमें अनिल उपाध्याय उसका साथी राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस 2 लाख से लेकर 5 लाख तक की सुपारी लेकर लोगों का मर्डर करता है। वहीं पुलिस का कहना है विपिन उपाध्याय नामक अभियुक्त मर्डर कराने वाले पवन उपाध्याय का चचेरा भाई है जिसमें RSS कार्यकर्ता संदीप शर्मा के मर्डर के बाद तय रकम 1लाख 62 हजार रुपये सुपारी किलर अनिल उपाध्याय व राम प्रकाश उर्फ सत्ताईस को विपिन उपाध्याय ने ही पहुंचाई थी और संदीप शर्मा मर्डर की सारी भूमिका विपिन उपाध्याय के घर पर ही तैयार की गई थी । पकड़े गए अभियुक्तों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा एक खाली खोखा व अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक अन्य तमंचा भी बरामद किया गया है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment