फिरोजाबाद।। जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर द्वारा जनपद में चार दिवसीय नि:शुल्क कैम्प परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। दिव्यांगजन परीक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को ज्ञानसरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में 130 विकलांगों के रजिस्ट्रेशन किये गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष असीजा (विधायक-फिरोजाबाद), विकलांग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, नगर निगम पार्षद हाजी फिरोज ,रोशन गौतम, पार्षद प्रतिनिधि सनी ,किशोर अग्रवाल बंटी, अमित, कनिष्ठ सहायक राजीव कुमार व अन्य मौजूद रहे।रजिस्ट्रेशन हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र न्यूनतम 40%, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा निर्मित और 2 पासपोर्ट साइज फोटो आवश्यक है। जनपद में दिव्यांग पेंशन पा रहे सभी लाभार्थी अपना अपना आधार नम्बर विकास भवन स्थित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कक्ष संख्या 21 में जमा कर दिव्यांग पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment