Translate

Saturday, September 15, 2018

डंपर ने बाइक सवार बालक की ली जान, परिजनों ने लगाया जाम

आगरा। थाना क्षेत्र एत्मादपुर के आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हालात उस समय बेकाबू हो गए जब कुबेरपुर चौराहे पर बाइक सवार 12 वर्षीय बालक की डंपर की जोरदार टक्कर के बाद मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को दोनों ओर से जाम कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर सीओ एत्मादपुर और sdm एत्मादपुर पहुंच गए। घटना आज शुक्रवार करीब 4:00 बजे की है जब थाना क्षेत्र के गांव नगला गुरुदयाल निवासी 12 वर्षीय कुलदीप पुत्र राजवीर सिंह अपने चचेरे भाई रविंद्र सिंह पुत्र भूरी सिंह के साथ बाइक पर टेलीविजन सही कराने के लिए कुबेरपुर जा रहा था। चौराहे पर रोड क्रॉस करते समय मिट्टी से भरे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद बालक कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई और उसका चचेरा भाई रविंद्र घायल हो गया। टक्कर के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया क्योंकि मृतक बालक पास ही के द्वारा क्षेत्र के गांव नगला गुरुदयाल का था तो ट्रॉली ट्रैक्टर में भरकर परिजनों व ग्रामीणों राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई और दोनों तरफ से रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी एत्मादपुर अंबरीश कुमार बिंद और क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर थाना एत्मादपुर क्षेत्र के फोर्स के साथ पहुंच गए और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की संख्या बढ़ते ही परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया जिसके बाद प्रशासन को अन्य थानों का फोर्स भी मौके पर बुलाना पड़ा। एसडीएम एत्मादपुर ने बताया कि करीब 1 घंटे के जाम के बाद परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद जाम खोल दिया गया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: