Translate

Thursday, September 13, 2018

अधेड़ पुरुष ने किया नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल

आगरा।। एक तरफ जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान जोरों शोरों से चला रही है उसी तरफ दूसरी ओर अपराधी बेलगाम होकर नाबालिक लड़कियों के साथ दुराचार की घटनाओं को दिन प्रतिदिन अंजाम देते जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला आज थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सुदामा पुरी नरायच में देखने को मिला जहां करीब 58 वर्षीय अधेड़ ने एक 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपको बताते चलें आज करीब 10:00 बजे सुदामापुरी में अचानक से भीड़ ने हंगामा मचा दिया पता करने पर जानकारी मिली कि वीरेंद्र सिंह निवासी बरहन नगला गोल उम्र 57 साल एक 14 वर्षीय बालिका को अपने साथ बहला-फुसलाकर नरायच स्थित अपने एक घर पर ले आया घर के अंदर लड़की को ले जाकर उसने लड़की के साथ दुराचार किया पड़ोसियों को इस अधेड़ पर बहुत पहले से ही शक था जिनके मुताबिक यह कई बार कई लड़कियों को इस घर में लेकर आ चुका है आज जब यह अधेड़ बालिका को अपने साथ लेकर आया तो आस पड़ोस के लोगों से ना रहा गया और आस पड़ोस की कई महिलाओं और पुरुषों ने इकट्ठे होकर दरवाजा खुलवाने की बहुत कोशिश करी लेकिन आरोपी के दरवाजा ना खोलने पर भीड़ ने दरवाजे को तोड़ दिया दरवाजा तोड़ते ही अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए आरोपी निर्वस्त्र खड़ा था एवं बालिका खून से लथपथ बिस्तर पर डली हुई थी तुरंत ही लोगों ने लड़की को कपड़े पहनाए एवं आरोपी को पकड़ कर तत्काल 100 नंबर पर सूचना कर दी तत्काल ही p r v 9 मौके पर पहुंच गई और आरोपी को कब्जे में ले लिया।थाने में ले जाकर करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद पता चला आरोपी पूर्व फौजी है और उसकी पत्नी नगला गोल बरहन से वर्तमान प्रधान है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के मुताबिक आरोपी पर 363, 366, 376, एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: