19 अक्टूबर को होने वाली दशहरा शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति की बैठक
आगरा। 19 अक्टूबर को होने वाली दशहरा शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए समिति की बैठक होटल वैभवमदिया कटरा में रविवार को हुई। इसमें 400 साल पुरानी परंपरा को बनाए रखने तथा इसे आधुनिक बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्वज श्री राम लक्ष्मण को कंधे पर बैठाकर ले जाते थे लेकिन आज लोग ट्रैक्टर ट्रॉली बग्गी अन्य सवारियों में ले जा रहे हैं वही इस वर्ष दशहरा शोभायात्रा में निकलने वाली झांकियां ताड़का वध रावण वध मेघनाथ वध श्री गणेश झांकी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सामाजिक बुराइयों पर आधारित झांकी प्रमुखता का केंद्र रहेंगी समिति द्वारा मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज के तत्वधान में दशहरा शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ हर्षोल्लास से जटपुरा खातीपाड़ा लोहा मंडी से न्यू राजा मंडी कॉलोनी तोता का ताल लोहा मंडी बाजार राजा मंडी बाजार एमजी रोड से होती हुई सेंट जॉन्स चौराहे पर भरत मिलाप जानकी मिलाप एवं रावण दहन के पश्चात किदवई पार्क बेसन की बस्ती तिराहा खातीपाड़ा होती हुई मंदिर श्री रामचंद्र जी महाराज पर समापन होगा भगवान राम की राजगद्दी का कार्यक्रम एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण किए जाएंगे दशहरा शोभायात्रा समिति की बैठक 9 सितंबर को मदिया कटरा स्थित होटल वैभव में की गई कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल सर्व व्यवस्था प्रमुख संजय अग्रवाल लखपत लाल जी संगठन मंत्री जितेंद्र अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल उपाध्यक्ष तरुण सिंह सदस्य मोनी पारीक श्याम सुंदर शिवा राठौर पुनीत मलिक जितेंद्र गौतम कुनाल महामंत्री राजपाल यादव, उपाध्यक्ष मटरू सिंह महेश लोधी त्रिभुवन कुमार हर्षित पाठक विनोद राजपूत कमल लोधी आदि मौजूद थे।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment