Translate

Thursday, September 13, 2018

छापेमारी पर खनन माफिया जासीबी मशीन छोड़कर भागे

आगरा।। थाना खन्दौली क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर के जंगलों में अबैध खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है जैसे ही इसकी सूचना एसडीएम एत्मादपुर अमरीश कुमार विंदे को  मिली तो उन्होंने अवैध खनन माफिया की धरपकड़ के लिए अपने फोर्स के साथ अवैध खनन माफियाओं को पकड़ने निकल पड़े।जैसे ही खनन माफियाओं को जंगल में गाड़ी आती दिखी और फोर्स के साथ अधिकारियों को देख खनन माफिया जेसीवी और पोकलैन्ड मशीन छोड़कर भाग निकले।बताया जा रहा हैं कि इस जंगल में खाफी समय से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है। आरोप है कि पुलिस चौकी की सहमति से हो रहा है।इधर बुधवार को एसडीएम एत्मादपुर ने टीम के साथ झरना नदी पर हो रहे अवैध खनन सूचना पर दबिश दी। माफियाओं के भाग जाने पर पुलिस ने मशीनों को जब्त कर लिया है।एसडीएम ने कहा है कि पुलिस को इन्हें चिन्हित करने के लिए कह दिया गया है।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: