Translate

Thursday, September 6, 2018

दृष्टिहीन बच्चों ने मनाया टीचर डे बांटी खुशियां

आगरा।। गुरु शिष्य के पावन प्रेम को दर्शाते हुए ताजनगरी स्थित आगरा दृष्टिबाधित विद्यालय मैं दृष्टिहीन बच्चों ने  हर्षोल्लास के साथ  दीप प्रज्वलित कर मनाया टीचर डे बांटी खुशियां।इस अवसर पर दृष्टिबाधित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसमें गगन, अर्पित तथा सद्दाम दृष्टिबाधित बच्चों ने कौन किए अन्याय जो किस्मत बिगड़ गयी, यो-यो हनी ¨ भला किसी का कर ना सको तो बुरा किसी का मत करना सह गीत सुनाया और अन्य बच्चों ने भी अपनी भावनाओं को गीतों के माध्यम से व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष  डॉ सुहानी गुप्ता  ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अक्षमता अभिशाप नही है, बल्कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व दृढ़ संकल्प को मजबूत कर अपने बनाये हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे जिससे मंजिल प्राप्त हो सकती है। डॉक्टर सुहानी गुप्ता  और डॉ सी के  गुप्ता द्वारा गुरु शिष्य के प्रेम भाव पर  चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता विशिष्ट अतिथि श्री के गुप्ता कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुहानी गुप्ता निशा पालीवाल सारथी संस्था के उपाध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी सचिव ओम शरण गुप्ता शेषपाल सिंह संस्था के प्रबंधक गुड्डू पालीवाल आशा गुप्ता मीनू गुप्ता चेतन खट्टर आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: