Translate

Thursday, September 6, 2018

जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने सरकारी राशन की दुकान पर मारा छापा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। तहसील घाटमपुर में आयोजित तहसील समाधान दिवस के उपरांत घाटमपुर स्थित राशन कोटेदार, मथुरा प्रसाद सचान, दुकान नं दो सौ का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक घाटमपुर भी मौजूद थे। राशन कोटेदार के स्टॉक का निरीक्षण करने पर यह ज्ञात हुआ कि 8 क्विंटल चावल स्टॉक में ज्यादा है तथा डेढ़ कुंतल गेहूं कम पाया गया। 58 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए, जिससे यह प्रकाश में आया कि कोटेदार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को एक यूनिट कम खाद्यान्न दिया करता है। कुल मिलाकर कोटेदार द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। गडबडी पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा राशन कोटेदार के विरुद्ध दंडात्मक कारवाई करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए हैं।

No comments: