Translate

Thursday, September 6, 2018

फतेहाबाद का ऐतिहासिक कंस मेला,तैयारियां शुरू

फतेहाबाद,आगरा। कस्बा फतेहाबाद का ऐतिहासिक कंस मेला 3 सितम्बर से कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच शुरू हो रहा है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से शुरू होकर 3 तीन तक चलने वाले इस कंस मेले के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 3 सितम्बर को फतेहाबाद में विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 4 सितम्बर को मुख्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहारी जी महाराज की शोभायात्रा के साथ कंस के विशाल पुतले का भी दहन किया जाएगा शोभायात्रा के साथ झांकियों का भी काफिला निकलेगा। प्रशासन द्वारा रविवार शाम कस्बे में फ्लैग मार्च किया गया अबंती बाई चौक से अम्बेड़कर चौक तक बाहर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं। फतेहाबाद के कंस मेले के लिए दधिलीला तथा कंस कमेटी का गठन किया जाता है दोनों ही कमेटी ‌व्यवस्था में जुटीं हैं। मेले की व्यवस्थाओं के लिए सोमवार से ही पीएसी, घुड़सवार, महिला पुलिस, ट्रैफिक, आस पास के थानों का फोर्स अपनी व्यवस्थाऐं संभालेगा। कस्बे के हनुमान मंदिर बाह रोड़ तथा शंकर जी महाराज मंदिर होली का डांडा पर चलित झांकियां भी सजायी जायेंगी हनुमान मंदिर पर झांकियों का शुभारम्भ समाजसेवी सोनू शर्मा हाट वाले करेंगे। मेले में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए रविवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: