आगरा।। भारतीय मानवाधिकार संगठन एवं बम भोला फोर्स के द्वारा "जन्माष्टमी" के पावन पर्व पर " बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" , "51 कन्याओं का कन्या पूजन" एवं "जन जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन ब ब्लॉक कांशीराम योजना, डीबीएम इंटर कॉलेज , कालिंदी विहार, 80 फुटा रोड पर हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली ने कहा कि फूल रहे न धरती पर, तो फल तुम कैसे पाओगे। अंश काटकर अपना तुम कैसे वंश बढ़ाओगे। राष्ट्रीय कवियत्री सलौनी राना ने कहा कि बेटियों के साथ साथ बेटों को भी संस्कार देने की जरूरत है, जब बेटा चरित्रवान होगा तो समाज से नई दिशा दे सकते है। राना जी ने अपनी चंद पंक्तियों कहते हुए कहा कि "रिश्ते बिक जाएंगे दुकानों में, ईंटे रह जाएंगी मकानों में। ऐसा दिन आए तो समझ लेना, बेटियां अब नही घरानों में। इस अभियान के दौरान तुला राम शर्मा (राष्ट्रीय ग्रामीण मजदूर संघ, अध्यक्ष), हेमलता (असंगठित मजदूर), दया शंकर झा (प्रदेश महासचिव), शैलेंद्र सिंह (महानगर सचिव), कुमार पुष्कर (शिक्षा विभाग, महानगर अध्यक्ष), शाहिल अग्रवाल (जिला मीडिया प्रभारी), दीपू कुशवाह, एवं कार्यक्रम सयोंजक अमरदीप सिंह, संजय धुते, अरुण शर्मा आदि अन्य पदाधिकारी भाई उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment