Translate

Thursday, September 6, 2018

दबंगो की दबंगई , दलित परिवार पलायन को मजबूर

दलित परिवार दहशत में ,घर छोड़ने को मजबूर ,घरों पर टांगा बोर्ड

आगरा।। एक कहावत है " उल्टा चोर ,कोतवाली को डाटे "वाली कहावत पिनाहट में दलितों पर हुये अत्याचार पर सटीक बैठती है । "दबंगों की दबंगई से तंग ,आये दिन दलितों पर  बढ़ रहे अत्याचार,उत्पीड़न ,आदि घटनाओं से प्रताणित होकर दलित समाज के लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। अन्य गांव /शहर निवास के लिए निकल पड़े हैं । दलित परिवार अपने -अपने मकान को बेचने को मजबूर हैं । पीड़ित परिवार दहशत में है। बता दे मामला 30 अगस्त को आगरा के थाना क्षेत्र पिनाहट गांव में  खटिक समाज की महिला द्रोपा बकरी चुगा रही थी । तभी ठाकुर समाज से विजयपाल  उसकी पत्नी  ने महिला के साथ भद्दी -भद्दी गालियां देते हुए महिला को   बेरहमी से साथ मारपीट की । जानकारी मिलते ही बीच बचाव करने  पंहुचे गौरव खटिक, राजेन्द्र खटिक को भी लाठी -डंडों ,फावड़ा से मार -मार कर घायल कर दिया । जिससे गौरव के सिर ,हाथ ,पांव छाती में गहरी चोट आई, राजेन्द्र खटिक का हाथ टूट गया । मामला थोड़ा शांत पड़ा कि दूसरी बार फिर दबंग दबंगई करते हुए आठ -दस लोग हाथों में लाठी -डंडे , सरिया , तमंचा , फावड़े ,आदि से लवलेस होकर कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में निवास कर रहे दलितों के घरों में घुस -घुस बेरहमी से बहन -बेटियों को दौड़ा -दौड़ा कर  पीटा । दबंग यही नही रुके दिन में तीन बार दलितों के घरों पर चढ़ाई कर सरेआम गोलियां चलाई ।  जिसमे कई बहन -बेटियां  घायल हो गई । प्रशासन को सूचना मिलने पर भी प्रशासन मूक बना रहा। पीड़ित परिवार का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक जी ने अपने ही समाज के लोगो की महापंचायत कर व प्रशासन पर दबाब बना कर दलितों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया । पीड़ित परिवार का कहना कि गांव के दबंग स्वर्ण समाज के लोग आये दिन , जब चाहे तब घरों में घुस आते हैं । जिससे पीड़ित परिवार दहशत में हैं । घर से पलायन करने को मजबूर है । वही पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंग सवर्णो ने हमारे घरों में घुस हमें ,हमारी बहन - बेटियों को मारा , गोलियां चलाई । उल्टा पुलिस प्रशासन ने हम पर झूठा मुकदमा दर्ज किया । घटना को  पुलिस भलीभांति जानती हुई भी हमे फंसाया जा रहा । हमारे साथ शाशन - प्रशासन न्याय न कर अन्याय कर रहा है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: