Translate

Wednesday, September 12, 2018

11वीं मोहर्रम जुलूस की पीस कमेटी की बैठक

अमीरनगर,लखीमपुर खीरी। कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीरनगर में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी विजय आनंद, प्रभारी कोतवाली मोहम्मदी दिलेश कुमार सिंह तथा  अमीरनगर चौकी प्रभारी केके यादव, कुंभी चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक आरके तिवारी की मौजूदगी में 11वीं मोहर्रम जुलूस की पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई !इस पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के ताजियादारों तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया! बैठक में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई !बैठक के दौरान क्षेत्र के तााजियादारो तथा सम्मानित लोगो ने मोहर्रम मे होने बाली समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराया तथा उनका निराकरण करने की मांग की! इस बैठक के दौरान उमरिया प्रधान संदीप सिंह, गंगापुर प्रधान लखवीर सिंह रिंकू,रसूलपुर प्रधान पति जुबेैर खां छतरी प्रधान कयूम वेग,संजय सिंह, अमीरनगर प्रधानपति इरफान खां,मथना के पूर्व प्रधान शाहिद,जुबैर खान, बाबू खां , सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: