Translate

Sunday, September 2, 2018

कटरी के 15 गांव में घुसा गंगा का पानी, किसानों की रातों की नींद हराम ,लाखों का नुकसान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।।बिठूर के कटोरी इलाके मे गंगा का जलस्तर  लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते  कटरी के 15 गांव तक गंगा का पानी पहुंच गया है। यहां पर रहने वाले  7 हजार  लोगों के  घरों में पानी भर गया है उन्हें घरों को छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है कटरी के गांव की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है परंतु अभी भी प्रशासन शायद इनकी तरफ से बेखबर है l अभी भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी कटरी के इन गांव वालों की सुध लेने नहीं पहुंचा l कटरी अंतर्गत आने वाले  15 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं पिछले 4 दिनों में गंगा का जलस्तर 110 सेंटीमीटर बड़ा है  कटरी के गांव प्रधान अशोक कुमार निषाद ने बताया कि जब आज  नया तहसीलदार हर्षला नाज को  फोन  करके कटरी के हालात के बारे में बताया गया तब वह मौके पर पहुंची प्रधान के कहने पर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राशन बटवाया गया l गंगा बैराज पर जलस्तर को मापने का मीटर गेज  पर प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज होती जा रही है 1 दिन पहले 114. 68 माता गया था  जो कि बढ़कर 114.05 हो गया है कटरी के गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे यही स्थिति रही  तो किसानों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ सकता है अब जबकि गंगा बैराज के सारे गेट खुले हुए हैं उसके बाद भी भगवानदीन पुरवा, भोपाल पुरवा, गिल्ली पुरवा, दुर्गा पुरवा, शिवदीन पुरवा, मक्का पुरवा, लक्ष्मण पुरवा, बनिया पुरवा  गांव में रहने वाले हजारों ग्रामीणों के घरों में गंगा का पानी भर गया है अब ना उनके पास खाने को कुछ है और ना पीने को इन गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के ऊपर से गंगा का पानी बह रहा है गांव के आसपास के तालाब पूरी तरह से भर चुके हैं इस गांव में रहने वाले किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है इनके खेतों में बोई गयी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई l ऐसा ही कुछ नजारा 2010 की बाढ़ में भी था जब मेरे मजरे के 7 गांव दुर्गा पुरवा भगवानदीन पुरवा, गिल्ली पुरवा, बनिया पुरवा, भोपाल पुरवा, मक्का पुरवा, लक्ष्मण पुरवा, पूर्ण रूप से बाढ़ की चपेट में आ गए थे वही गंगा बैराज पर जो प्रतिदिन मीटर गेज रीडर के तौर पर तैनात हैं उत्तम पाल ने बताया कि आज 8:00 बजे ली गई रीडिंग के अनुसार 114.68 डाउन 114. 05 मापा दर्ज की गई थी आज नरौरा बांध से 196057क्यूसेक पानी छोड़ा गया है वही हरिद्वार से 55499 क्यूसेक पानी छोड़ा  गया है तो गंगा बैराज से 413712क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया l वही  शुक्लागंज गेज कि सुबह 8:00 बजे 112.93 माफ दर्ज की गई जो कि  चेतावनी बिंदु से 6 सेंटीमीटर कम है l अगले 2 दिनों में गंगा का जलस्तर 10 सेंटीमीटर बढ़ने की संभावना है सरकारी पैमाना माने तो 6 सेंटीमीटर गंगा जी और बढ़ जाएं तो खतरे के निशान से ऊपर होंगी l

No comments: