रायबरेली।। बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट परिसर मे उस समय सनसनी मच गई जब जिला खाद्य विभाग के बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक नमकीन व्यापारी से सैम्पल न भेजने के नाम पर हजारो की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।बाबू को लेकर टीम सदर कोतवाली पहुची और वंहा कार्यवाही करने लगी।जानकारी के अनुसार लालगंज मे नमकीन का व्यापार करने वाले विजय रस्तोगी का हाल ही मे खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पल भरा था।जिसे जांच के लिए जाना था इसी बीच विभाग मे तैनात संजय नाम के बाबू ने उससे 1 लाख रुपये की मांग की मामला 50 हजार मे तय हुआ लेकिन विजय एंटी करप्शन के कार्यालय पहुच गया और सारे मामले से उन्हें अवगत कराया।आज लेन देन का दिन तय होने पर कलेक्ट्रेट के बाहर जब बाबू व्यापारी से रुपये ले रहा था तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही के लिए कोतवाली ले गई। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक जटा शंकर सिंह ने बताया की खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग मे तैनात संजय कुमार नाम के एक वरिष्ठ लिपिक है उन्हें गिरफ्तार किया गया है।उनके खिलाफ शिकायत मिली थी की एक सैम्पलिंग की गई थी जो की आगरा लैब से फेल हो गई थी और उसे केंद्रीय लैब भेजे जाना था।उसके लिए इन्होंने पैसे की मांग की थी और आज वो पैसा लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment