फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में। खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी से विवाद हो गया। आक्रोशित महिला अपनी एक साल की बच्ची को लेकर घर से निकल गई। जब परिवारीजनों ने बच्ची को मांगा तो उसने मासूम को जमीन पर पटक दिया। सिर में गंभीर चोट आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।मां द्वारा बच्ची की हत्या की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल करने लगी। इसे कलयुग का असर कहा जाए या समाज के बेरहम चेहरे की सच्चाई जब माँ पर ही लगने लगे अपने दुधमुंही बच्ची की हत्या का आरोप बताते चले कि थाना क्षेत्र के गांव बड़ा सहजलपुर निवासी मुनीष पुत्र आशाराम मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी नीतू और एक साल की पुत्री सुरभी के साथ जीवन यापन कर रहा है। शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे मजदूरी कर रोटी खाने घर पहुंचा। परिवारीजनों ने बताया कि पत्नी द्वारा खाना न बनाये जाने पर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आई नीतू अपनी एक साल की पुत्री सुरभी को लेकर घर से निकल गई। परिवारीजनों ने उसे रोका, लेकिन नहीं रुकी। इस पर उसकी सास ने बच्ची को छोड़ने की बात कही। जिससे नीतू आगबबूला हो गई और उसने ब्लाक परिसर के समीप मासूम को पक्की सड़क पर पटक दिया। आवेश में तेजी से सड़क पर पटकने से बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की सांसें थमते ही नीतू ने उसे गले से लगा लिया और चीखने लगी। मासूम की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन बच्ची और महिला को लेकर घर पहुंच गए।जब मां द्वारा बच्ची को जमीन पर पटक -पटक कर मार डालने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो भीड़ जुट गई। मासूम की मौत की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के पिता ने तहरीर दी है, जिसमें कहा है कि अचानक बच्ची के गिरने से उसकी मौत हुई है। उसे कोई कार्रवाई नहीं करानी है।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment