Translate

Sunday, February 4, 2018

नकल नहीं करने के लिए जागरूक करेगीं 'खाकी '

मुरादाबाद , बिलारी।।बोर्ड परीक्षाएं नजदीक है ऐसे में नकल विहीन परीक्षा के लिए जिला पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है ।कालेजों से छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र के साथ ही विभाग की और से एक पंफलेट भी दिया जायेगा ।इसमें नकल से होने वाले नुकसान बताये जायेंगे ।इसके अलावा केन्द्रो के बाहर तैनात पुलिस कर्मी भी परीक्षार्थियों से नकल न करने के लिए कहेंगे ।पंफलेट में परीक्षा में 'शार्ट कट न अपनाये 'स्लोगन दिया गया है ।पुलिस विभाग से यह काम बीट पुलिस कर्मियों को दिया है ।विभाग के निर्देश के बाद पुलिस कर्मी जुट गए हैं ।जिन कालेजों में प्रवेश पत्र बाँटे जा चुके हैं वहाँ वाटस एप और फेसबुक द्वारा छात्र छात्राओं से समपर्क करने के लिए कहा गया है ।विभाग के अधिकारियों का मानना है कि अधिकतर बच्चों को अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है ।शार्ट कट या जल्द ही अधिक अंक पाने के प्रयास में वह अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने लगते हैं ।एस पी गिरामी उदय शंकर सिंह ने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन करने के लिए बीट पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये हैं ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सिंह "वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: