Translate

Tuesday, February 6, 2018

शहीद नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र विजेता का 70 वां शहीद दिवस मनाया गया

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल देव गिरी ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में आज दिनांक 06 फरवरी को शहीद नायक जदुनाथ सिंह, परमवीर चक्र विजेता का 70 वां शहीद दिवस अपरान्ह 12 बजे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल संदीप जायसवाल, कमान अधिकारी, 31 राजपूत रेंजीमेंट, द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। इस मौके पर ले0 कर्नल देव गिरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी तत्कालीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल षिरोमणि मिश्रा (अ0प्रा0)ग्रुप कैम्टन पी0के0 गुप्ता (अ0प्रा0) ले0 कर्नल के0के0 चैधरी सेनामेडल (अ0प्रा0) एवं लगभग 180 पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित एवं जनपद के गणमान्य नागरिकों ने समारोह में भाग लिया। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी सम्मिलित थे। परिसर में 31 राजपूत रेंजीमेंट द्वारा समस्त आगन्तुकों के लिए सूक्ष्म जलपान का आयोजन भी किया गया।

No comments: