Translate

Tuesday, October 17, 2017

रिकार्डों की हेराफेरी में संलिप्त लेखपाल और तहसील के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने एवं विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश

रिकार्डों की हेराफेरी में संलिप्त लेखपाल और तहसील के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने एवं विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश

फ़िरोज़ाबाद ।।  जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने रिकार्डों की हेराफेरी में संलिप्त एक लेखपाल और तहसील सदर के तत्कालीन अहलमद के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने एवं विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के पास आयी शिकायत के आधार पर की गयी उपजिलाधिकारी सदर प्रारम्भिक जांच में मामला सही पाया गया। सदर तहसील में कार्यरत तत्कालीन अहलमद यादव सिंह तोमर एवं लेखपाल राजेश यादव द्वारा एस डी एम न्यायालय के अभिलेखों में दर्ज नक्शों आदि की हेरा फेरी गलत ढंग से की गयी थी जिसकी शिकायत आने पर जांच करायी गयी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ करने को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर को दोनों कर्मचारियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने एवं आरोप पत्र देकर  विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय के अभिलेखों से  छेडछाड करना गंभीर अपराध  और दोषियों को इसमें बक्शा नहीं जाएगा।   
 
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: