खाद्य विभाग की छापेमारी से मिलावटखोर दुकानदारों में मचा हडकम्प
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
महराजगंज रायबरेली। त्योहार आते ही मिलावटखोरो पर नकेल कसने के लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी कर सैम्पल लिए। वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों के आने की खबर से ही अधिकतर दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकाने बन्द कर दी। फिलहाल खाद्य अधिकारियों ने एक मिठाई की दुकान सहित दो किराना की दुकानों पर पांच नमूने लिए।बताते चलंे कि त्योहार आते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी छापेमारी कर सैम्पलिंग करते देखे जाते हैं इससे पूर्व कभी भी कोई अधिकारी खाद्य सुरक्षा को लेकर कठोर कदम नही उठाता है जिससे मिलावटखोरों के हौसले बुलन्द रहते हैं। यही कारण है कि जब भी अधिकारी छापेमारी करने पहुंचते है तो यह मिलावटखोर दुकानदार अपनी अपनी दुकाने बन्द कर फरार हो जाते हैं। वहीं कुछ व्यापारियों का कहना है कि त्योहार में तो मात्र खानापूर्ति के लिए यह अधिकारी नमूने भरते हैं बाकी समय में तो यह दुकानों पर आकर मात्र वसूली करने का काम करते हैं। सोमवार को दोपहर में पहुंचे खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान प्रभात किराना स्टोर पर तेल, बेसन व सोहन पापड़ी के नमूने लिए तो वहीं बंगाली मिष्ठान भण्डार से बर्फी व पेड़ा के नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि पांच नमूने लिए गये हैं जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर कोतवाल राकेश सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार सिंह, अमरनाथ , स्वाती सिंह, नितिन कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment