Translate

Thursday, May 28, 2020

अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर बजाज पवार प्लांट से जमीन कब्जा छुड़वाने की मांग की थी

बंडा,शाहजहांपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयाँ महोलिया निवासी बलविंदर सिंह व गुरदेव सिंह ने बीती 7 मई को अपर जिला अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका एक किता खेत जिसकी गाटा संख्या 377 व 375 है । जोकि आराजी ग्राम कुइयाँ महोलिया में स्थित है । जिस पर बजाज एनर्जी पावर प्लांट मकसूदापुर ने कई वर्ष  पहले जमीन पर रू के बल पर जबरदस्ती  कब्जा करके  बाँध बना  लिया था । बलविंदर सिंह की भूमि पर कब्जा कर लिया था । जब खेत की जुताई करने जाते हैं तो पावर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी लड़ाई-झगड़ा पर आमादा हो जाते थे।कई वार उच्चधिकारियों से शिकायत की गई पर बजाज एनर्जी, पावर प्लांट उद्योगपति हैं जो दबंग एवं पूंजीपति है। कई बार हम किसानों को सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा पिटवा भी चुके हैं। उक्त बलविंदर सिंह के खेत की गाटा संख्या 377 है जिसे बजाज एनर्जी पावर प्लांट के हेड यूनिट अधिकारी एक बार जांच हो जाने के बाद भी जगह को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे हैं । शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया था । टीम गठित होने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे से खेत की नाप की गई ।नाप में बजाज के कब्जे में करीब 18 गठ्ठा जमीन  बलविंदर सिंह का खेत  निकला । नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो रामबाबू व टीम प्रभारी अरुण मिश्रा लेखपाल मनोज गुप्ता और वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 21, 2020

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत में उत्तर प्रदेश व बरेली मंडल कमेटी का किया गया गठन


शाहजहाँपुर।। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के लगातार चल रहे संगठन के विस्तार के क्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सेवक गुप्ता एडवोकेट जय शिव के अनुमोदन पर अजीत कांत मिश्रा जी को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अनुपम मिश्रा एडवोकेट को वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उमेश मिश्रा एडवोकेट बने प्रदेश संरक्षक प्रदेश, संगठन मंत्री श्रीमती मधु मिश्रा एडवोकेट, सुनील शुक्ला को प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश संयुक्त सचिव भवानी शंकर बाजपेई एडवोकेट को मनोनीत किया गया इसी क्रम में बरेली मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट को बनाया गया, सचिव मंडल रविंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ,संरक्षक मुक्ता धवन एडवोकेट संगठन मंत्री व, महामंत्री गौरव सिंह एडवोकेट, मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार गौरव शुक्ला और ,नीरज सिंह एडवोकेट बने मंडल प्रभारी नियुक्त किया गया। संगठन प्रदेश व मंडल के सभी पदाधिकारियों से आशा करता है कि संगठन को मजबूत बनाने तथा संगठन के प्रति निष्ठा रखते हुए अधिवक्ता हितों में कार्य करने के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करते रहेंगे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, May 18, 2020

टीम भावलखेड़ा ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी ऐप डाउनलोड करवाया


शाहजहाँपुर। बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वयं ही जानकारी प्रशासन को देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण न होने तक अपने परिवार ईष्ट मित्रों की सुरक्षा हेतु स्वयं सामाजिक दूरी रखते हुए एकांत वास करना चाहिए। टीम भावलखेड़ा द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव अभियान में लगातार छठे दिन ग्राम बिलन्दापुर में नेतृत्व करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना वाइरस से बचाव केवल हम सावधानी और सामाजिक दूरी बनाकर ही कर सकते हैं। शासन और प्रशासन द्वारा दिये गये प्रत्येक निर्देश का हम सभी को पालन करते हुए सदैव मास्क का प्रयोग, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना हैं और सामाजिक दूरी अनिवार्य रुप से बनाकर रखना हैं। अपनी परिवार, समाज और देश की सुरक्षा हेतु प्रत्येक मोबाइल पर आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर ओडीपी आने पर रजिस्टर तक की प्रक्रिया को पूर्ण कर ऐप पर स्व परीक्षण अनिवार्य रुप से करे। टीम योद्धाओं द्वारा आज ब्लाक भावलखेड़ा के बिलन्दापुर ग्राम में घर घर जाकर ग्रामवासियों को  जागरुक करने ऐप की उपयोगिता बताने पर स्वयं ग्रामीणों ने 76 मोबाइल पर आरोग्य सेतु और 71 मोबाइल पर आयुष कवच डाउनलोड करवाया। कल मंगलवार टीम योद्धाओं द्वारा सातवें दिन ब्लाक भावलखेड़ा के ग्राम सुजातपुर एवं जलालपुर में जागरुकता एवं कोरोना बचाव अभियान किया जायेगा। टीम योद्धाओं में अरविंद त्रिपाठी, उत्तम कुमार, नृपेन्द्र मिश्र, डा विमलेश त्रिपाठी, अभिषेक दीक्षित, प्रशांत आहूजा,मनोज कुमार, अमर सिंह थे।                     

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कपडा कारोबारी का विक्टोरिया पार्क में पेड पर लटका हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी


आगरा।। जनपद के बिजली घर स्थित शिवाजी मार्केट में सिंधी मोहल्ला, नामनेर में 32 साल के विक्रम कुंदलानी की कपडों का कारोबार है। उसके परिवार में पत्नी प्रीति और दो बच्चे हैं।  शनिवार रात को विक्रम घर से बाहर चला गया, रात आठ बजे उसने पत्नी प्रीति को फोन किया, कहा कि मैं दुनिया से जा रहा हूं, बच्चों का ध्यान रखना, इसके बाद अपने भाई को फोन किया, उससे भी यही कहा, उन्होंने पूछा कि तुम कहां हो तो बताया कि विक्टोरिया पार्क में हूं।पार्क में पेड पर लटका मिला शव परिजन विक्टोरिया पार्क पहुंचे, वहां एक पेड पर गमछे से विक्रम का शव लटका हुआ था, घर मे कोहराम मच गया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिससे मौत का कारण पता चल सके।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेज फीवर के कारण प्रवासी मजदूर की मौत


कानपुर।। समय करीब 12:40 बजे प्रवासी मजदूर मृतक खुशबूद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र मुबारक खान अपने सगे भाई सलाहुद्दीन एवं चाचा छक्कन खान नि0 अव्वल मकसूदपुर थाना रानीपुर जिला बहारइच जो मुंबई से आकर रामादेवी चौराहा, जनपद कानपुर नगर पर उतरे तथा डियूटी पर तैनात पुलिस से तबियत खराब होने की बात बताई. उन्हें तेज बुखार को देखते हुए डियूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया, अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन  करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से महिला की मौत


मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली रेहरिया क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम साहबगंज  के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मृत्यु हो गयी।जानकारी के अनुसार मृत महिला ग्राम नरसिंहपुर थाना हैदराबाद की निवासी थी।मृतिका माधुरी (42 वर्ष)पत्नी हरिप्रसाद अपने लड़के सचिन कुमार के साथ मायके से ससुराल जा रही थी। तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से माधुरी गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना मिलते ही रेहरिया चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पाठक व समाजसेवी शिवम राठौर द्वारा एक निजी वाहन से रास्ता खराब होने के बावजूद मात्र 26 मिनट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ले जाया गया।जहाँ डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दिनेश सिंह समवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण


लखीमपुर खीरी।। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा इंडो-नेपाल सीमा का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दोनों ही राष्ट्रों में घोषित लॉकडाउन व बॉर्डर सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को दोनों ही राष्ट्रों की सरकारों व अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से भारत वापस लाया गया है तथा नेपाल राष्ट्र के नागरिकों को भारत से नेपाल भेजा गया है। नेपाल राष्ट्र से आने वाले भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग कराकर उनके जनपदों में भेजा जा रहा है जहाँ उन्हे क्वारन्टाइन किया जायेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की मदद की


उन्नाव । कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव व समाज सेवी शशांक शेखर शुक्ला ने क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया । बांगरमऊ उन्नाव 17 मई को समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ नगर एवं फतेहपुर चौरासी में प्रवासी श्रमिक साथियों के लिए खुले क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। शशांक शेखर शुक्ला ने बताया की हमारे श्रमिक भाई और बहन असली राष्ट्र निर्माता है और इस विपदा में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है और उन्हें सरकार  ने भुला दिया है।इसलिए इन श्रमिकों की मदद के लिए पिछले सप्ताह से मैं और मेरी टीम हाईवे पर पैदल चलने वाले श्रमिक परिवारों को पानी, केले एवं बिस्कुट प्रदान कर रहें हैं तथा क्वारंटाइन हुए साथियों को सेनेटाइजर, मास्क एवम साबुन प्रदान कर रहें हैं।शशांक शेखर ने यह भी बताया की उन्होंने पिछले 2 महीने से पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में फसे बांगरमऊ के करीब 200 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई है और उनमे से करीब 70 लोग घर भी वापिस जा चुके हैं। राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मैंने समय  समय पर अन्य प्रदेशों से आये हुये लोगो के लिए  कार्य किया है और  वहां की कांग्रेस सरकारों से लगातार संपर्क मैं हूँ ।शशांक शेखर ने प्रेस के माध्यम से अपील की कि अगर कोई भी बांगरमऊ का साथी इन प्रदेशों में फसा हो तो वह उन्से संपर्क कर सकता है और वह उनतक सहायता पहुँचाने की भरपूर कोशिश करेंगे।उल्लेखनीय है की 29 मार्च से शशांक शेखर शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रहे  हैं और अब तक २००० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुके हैं।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अपरा एकादशी एवं सोमवार को किया विशेष पूजन


अमरपुरकाशी, बिलारी।। जेष्ठ माह कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि दिन सोमवार को प्रातः काल दैनिक पूजन बंधन के पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पश्चिम उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रांतीय अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार मिश्र वैश्विक महामारी की विभीषिका से संपूर्ण विश्व एवं देश समाज के कल्याण अर्थ प्रातः काल बिल्वपत्र विजया भांग दूर्वा पीत कनेर पुष्प मंदार पुष्पम शमी पत्र आदि के साथ लगभग 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए श्री ज्योति शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंचकर विधि-विधान पूर्वक अपरा एकादशी को देवाधिदेव महादेव से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कष्ट निवारण हेतु शिव पंचाक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय एवं महामृत्युंजय मंत्र तथा विष्णु सहस्त्रनाम योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का विशेष जाप अनुष्ठान करके प्रार्थना किए भगवान के द्वारा हम भक्तों का अब बहुत अधिक परीक्षा ले जा चुकी है बहुत सारे भक्त बेहाल हो रहे हैं भूख प्यास पैदल चलते हुए श्रमिक भक्त पैरों में छाले पड़ गए भूख  प्यास के लाले पड़ गए आप बहुत अधिक परीक्षा ना लें कष्ट से मुक्ति दें सब अपने-अपने भरण पोषण हेतु अपने कर्म करें अब कोई सहारा नहीं है विपदा में अनाथ ओके नाथ केवल आप ही तारणहार हैं इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा ने भी सहयोग किया प्रत्येक भक्त जनों को अपने मोक्ष एवं कल्याण हेतु एकादशी का पवित्र व्रत उपवास अवश्य रखना चाहिए एवं विष्णु भगवान के आराधना करना चाहिए अंत में गोमुख से आए पवित्र गंगा जल एवं तुलसी दल भक्तों को वितरित किया गया तथा बेजुबान बंदरों चिड़िया गिलहरी कबूतर स्वान आदि जीवो को फल खिलाकर जल पिलाया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 17, 2020

निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल ने फिर प्रारम्भ किया स्वच्छता अभियान

गंगा में गंदगी देख नहीं हुआ बर्दाश्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चला स्वच्छता अभियान


कानपुर।। जनपद के बिठूर तीर्थ पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर लॉक डाउन के चलते बिठूर तीर्थ पर चल रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को स्थगित कर दिया गया था आज चौथे लाक डाउन का पालन करते हुए मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखने के लिए सदस्यों ने तीर्थ के मुख घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया मां गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया मां गंगा से सदैव इस कोरोना महामारी से भारत को बचाए रखने की अर्जी के साथ हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारों के साथ तीर्थ पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया तीर्थ पर उपस्थित सभी तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील करते हुए कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें माक्स का इस्तेमाल करें घरों में रहें सुरक्षित रहें अपनी सुरक्षा स्वयं करें हारेगा कोरोना जीतेगा भारत हर हर मां गंगे इस मौके बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सुनील पांडे रोहित सौरभ कृष्णा उर्फ अन्ना आदि उपस्थित रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाह री गंगाघाट पुलिस राशन एवं दवा के लिए लाठी और शराब के लिए स्वागत


उन्नाव।। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गजियाखेड़ा में खुले ठेको में शराब के साथ साथ कोरोना जैसी महामारी को गले लगाकर लोग अपनो को मौत से रू-ब-रू करा रहे है इतना ही नही गंगाघाट पुलिस ने तो सारी हदें ही पर कर दी है जहाँ देखो गरीब, बीमार,असहाय लोगो पर लाठियां बरसा रही एवं सोशल डिस्टेंसिंग सीखा रही है वही एक तरफ शराब लेने जा रहे लोगो को बिना पास और बिना कुछ पूछ ताछ के जाने दिया जाता है जिसका फायदा उठाकर ठेका संचालक एवं शराबियो ने पुलिस को अपनी जेब मे रखा हुआ हैं साथ ही किसी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नही की जा रही है और जब लोग राशन या दावा की लाइन में खकडे होते है तो उनको सोशल डिस्पेंसिंग एवं भद्दी भाषा के साथ साथ लाठियो से नवाजा जाता है और लोगो की शराब पीने को इस कदर भीड़ लगी है कि शायद लोगो को ऊपर वाला जिंदगी बाट रहा हो।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, May 16, 2020

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष सौरभ शुक्ला एडवोकेट द्वारा अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा पर हमला हुआ जैसी घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन


शाहजहाँपुर।। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष सौरभ शुक्ला एडवोकेट द्वारा बीती 14 मई 2020 की रात अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा पर रेत व मिट्टी खनन माफियाओं ने घर पर जाकर हमला किया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को ज्ञापन सौंपा गया बताते चले उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा द्वारा बताया गया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम नवादा  इंदे पुर में शिव सुचित्रा शुक्ला उर्फ अरविन्द शुक्ला  होमगार्ड में कार्यरत है वह अपने भाइयों के साथ मिलकर मिट्टी व रेत का खनन करवाता है जिसकी सूचना बीती 13 मई 2020 को उपजिलाधिकारी व जिला अधिकारी शाहजहांपुर को मोबाइल द्वारा अवगत कराया गया अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा द्वारा अजीज गंज चौकी इंचार्ज को भी अवगत कराया गया किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । वही 14 मई 2020 को अन्य अधिवक्ताओं द्वारा तहसील सदर में जाकर उप जिलाधिकारी को मौखिक अवगत कराया गया किंतु इस बात को संज्ञान में नहीं लिया गया उसी रात 8:51 पर अधिवक्ता घनश्याम मिश्रा की पत्नी के मोबाइल पर शिव सुचित्रा शुक्ला उर्फ अरविन्द शुक्ला का फोन आया कि वकील साहब को जान से मार डालूंगा और कल फिर मिट्टी डालूंगा कौन रोक सकता है धमकी की रिकॉर्डिंग अधिवक्ता द्वारा जिला अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर अवगत कराया गया उसी रात लगभग 10:00 बजे शिव सुचित्र शुक्ला उर्फ अरविंद शुक्ला व सोनू शुक्ला उर्फ आलोक शुक्ला व काशीराम शुक्ला मोनू शुक्ला व डॉक्टर साहब व अरविंद शुक्ला के सगे भाई व बनारसी शुक्ला सहित अधिवक्ता घनश्याम किशोर मिश्रा के घर पहुंचकर गंदी गंदी गालियां देने लगा और और जान से मारने की नियत से घर में घुसकर 7,8 फायर किए उसी समय चौकी पुलिस मौके पर आ गई और शिव सुचित्र शुक्ला उर्फ अरविंद शुक्ला व अन्य लोग तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गए अधिवक्ता द्वारा इसकी सूचना थाना कोतवाली चौक में दी गई और अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अन्य धाराएं 147,148,149,307,323,427,452,504,506 दर्ज की गई अभी तक गिरफ्तारी ना होने के कारण संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के जिला अध्यक्ष व पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने अधिवक्ताओं से कहा कि जल्द ही  की गिरफ्तारी की जाएगी।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीआईजी ने जनपद की सीमा का निरीक्षण कर,प्रवासी मजदूरों को कराया फलाहार।


शाहजहाँपुर।। औरैया हादसे को लेकर सरकार ने नेशनल हाईवे पर निकलने वाले पैदल प्रवासी यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के पूरे प्रबंध कर दिए हैं। नेशनल हाईवे पर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने बरेली से लेकर मीरानपुर कटरा तक पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों को को तलाश किया परंतु नेशनल हाईवे पर पैदल प्रवासी मजदूर तो नहीं मिले ट्रकों से बिहार जा रहे दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को डीआईजी ने फलाहार कराया एवं मीरानपुर कटरा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों को जिला मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने उपस्थित जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम एसडीएम वेद सिंह चौहान सीओ  मंगल सिंह रावत कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार  को नेशनल हाईवे पर से गुजरने वाले पैदल प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि नेशनल हाईवे रोड पर कोई भी दिल्ली बंगाल बिहार का प्रवासी मजदूर पैदल जाता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। यदि कोई पैदल यात्रा करते हुए मिले तो तत्काल उसको उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्रिपुरारी पाण्डेय ने जनता को कोरोना की त्रासदी से कराया अवगत


कानपुर।। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय  मय थाना चमनगंज पुलिस बल के साथ दुकनिया पुरवा थाना चमनगंज में जनता को कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाते व सतर्क रहने की सलाह देते हुए और रेड जोन एरिया के नाते किसी भी प्रकार से रेड जोन एरिया को तोड़ने पर बेसिक कार्यवाही करने के बारे में अवगत कराया गया।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक में घुसा

 बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर घायल एवं 8 वर्षीय बच्चे की मौके पर मौत 


लखीमपुर खीरी।। धौराहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रमिया बेहड़ पेट्रोल पंप के पास भयानक सड़क हादसा पठानपुरवा निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ करीब 8 वर्षीय बच्चे को लेकर धौराहरा की तरफ जा रहा था बाइक  सवार युवक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक में जा घुसा बाइक चालक का पैर टूटा पत्नी गंभीर घायल बच्चे की दर्दनाक मौके पर मौत l घायल पति-पत्नी सदर सीoएचoसी रमियाबेहड़ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किए गए ।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूँ क्रय ही कम खरीद पर अधिकारी हुए नाराज

4 जिला प्रबन्धक व 14 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी, 2 एजेन्सी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी
रायबरेली।। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में जनपद रायबरेली में सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहू की खरी के लिए यदि किसानों के पास टोकन नहीं भी है तो उनका गेहूँ केन्द्रों पर खरीदा जायेगा। इसी प्रकार यदि किसानों का पंजीकरण नही है तो नजदीकी क्रय केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। इस सम्बन्ध में आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा विगत दिनों ओदेश दिये गये है। जनपद में गेहूँ क्रय करने का लक्ष्य 67300 मी0टन निर्धारित है। जनपद में अबतक लगभग 15247 मी0टन गेहूँ क्रय किया जा चुका है जो लगभग 22.66 प्रतिशत की गई है। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 द्वारा गेहूँ खरीद की समीक्षा की गई कम खरीदारी पर नराजगी व्यक्त करते हुए गेहूँ क्रय एजेन्सी के चार जिला प्रबन्धकों व 14 केन्द्र प्रभारियों को चेतावनी दी तथा दो जनपद स्तरीय एजेन्सी अधिकारियो को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है क्योकि उनका गेहूँ क्रय केन्द्र निरीक्षण के दौरान बन्द पाया गया। जिला खरीद अधिकारी ने कड़े निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी प्रतिदिन कम से कम 5 गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करे और गेहूँ क्रय को अधिक बढ़ाया जाये। इस मौके जिला खाद्य विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव उपस्थित थै। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने व बचाव हेतु डीएम बैठक करते हुए

सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी निर्वाचन कार्यो के भांति अपने-अपने क्षेत्रों में टीम भावना से युद्ध स्तर पर करे कार्य : शुभ्रा सक्सेना

खान अधिकारी व सेक्टर अधिकारियों के कार्य संतोषजनक व क्षेत्रों का ग्रमण न करने वाले अधिकारियों पर डीएम हुई गम्भीर

कार्यो के प्रति लापरवाह अधिकारियों पर एफआईआर की कार्यवाही करने में न करे संकोच : शुभ्रा 

सेक्टर अधिकारी बाहरी व्यक्ति को पैदल व साईकिल जाने पर उसकी करे मद्द : डीएम


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर कोरोना से सम्बन्धित लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन की व्यवस्थाओं को देखे तथा शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन, गांव व शहर में जहां पर कोई कमी हो तो उस को देखे। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी परस्पर समन्जस्य बनाकर निर्वाचन कार्यो की तरह टीम के भांति अपने-अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर कार्य करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निगरानी कमेटी के सदस्य राजस्व गांव, शहरी निकायों के वार्डो में निगरानी समितियों को पूरी तरह से सक्रिय कर आये हुए प्रवासी को शासन द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी लेकर नियमित संवाद बनाकर प्रतिदिन की रिपोर्ट उपलब्ध कराये। संवेदनशील होकर पूरी तरह से क्षेत्रों में जाये गठित निगरानी समितियों से सम्पर्क कर व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त कराये। प्रत्येक पात्र गरीब व्यक्ति को यदि राशन किट न दी गई है तो उसे राशन किट जो कि एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से तत्काल उपलब्ध कराई जाये। गांव के गरीब व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो उसका राशन कार्ड है या नही है युनिट कंट गई हो तो उसकी भी सूचना लेकर अपलोड कराये। जिलाधिकारी ने खान अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारियों द्वारा जनपद में कराये जा रहे कार्य संतोष जनक न पाये जाने पर, अपने क्षेत्रो में ग्रमण न करने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए एडीएम एफआर को निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों की जांच करके उनके विरूद्ध नियमानुसार विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर दण्डात्मक कार्यवाही करने में किसी भी प्रकार का संकोच न करे। खान अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक दशा में जाकर शासन द्वारा कराये जा रहे कार्यो में अपेक्षित गति लाये। उन्होंने लॉडरी व वेस्टमैनेजमेंट कार्यो को भी ठीक से चलाया जाये। डिस्चाज किये गये व्यक्तियों को भी एक एडवाइजरी लिखित दिया जाये कि उसे घर में क्या करना है क्या नही करना है ? उसे होम क्वारंटाइन में रहना है। उन्होंने कहा कि कोई भी अन्य जनपद का बाहरी व्यक्ति पैदल व साईकिल से जा रहा हो तो उसकी जानकारी लेकर उसे किसी वाहन के माध्यम से उसके घर तक पहुचाए गांव में जो श्रमिक आये है उसका श्रम विभाग से पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को उसको उपलब्ध कराये। संकट के समय आपदा घोषित है सबकी जिम्मेदारी है कि पूरी तरह से सक्रिय रहकर कार्य करे। लोगों को मास्क लगाने की जानकारी दे इसे नाक और मुंह को पूरी तरह से ढके तथा कही पर भी न थुके और न ही कचरा फैके अन्यथा ऐसा करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माना व सजा का प्रविधान है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निगरानी कमेटी के माध्यम से यह मालूम करे कि किसी को बुखार, सुखी खासी, सांस फुलने की समस्या आदि हो तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी जाये। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि कही-कही रास्ते में किसी स्थान पर कोई पुण्य कमाने वाला व्यक्ति हो तो वह रास्ते में जो लोग साईकिल या पैदल जाने वाले श्रमिको व गरीबो को समाजिक दूरी बनाते हुए फल, खाना आदि मुहैया कर सकता है। लोगों को बताया जाये कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है। सभी अधिकारी जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नम्बर आदि नोट कर लें। कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कोरेना से सम्बन्धि अन्य जानकारियों व उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में टेलीमेडिडिस सेन्टर के चिकित्सकों से प्रतिदिन टेलीफोन के माध्यम से दी जा रही लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारियों स सलाह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पुलिस, स्वास्थ्य टीम भी सयुक्त समन्जस्य बनाकर पोर्टल पर फीगर सही अपलोड कराये। इसके अलावा अस्थापना सुविधा व मैनपावर आदि व्यवस्थाओं को सुदृढ करते हुए सक्रिय रखा जाये। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, सयुक्त निदेशक डा0 ए0के0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अभिभावकों की समस्याओं का संज्ञान ले जिला प्रशासन : अरविन्द चौधरी


रायबरेली।। अखिल भारतीय संत गाडगे महासभा (संगम) के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चैधरी ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों का रवैया शर्मसार करने वाला है।  जहाँ देश एक ओर संकट के दौर से गुजर रहा है, लोग अन्न के एक-एक दाने को मोहताज हैं, पैसों के अभाव में बुजुर्गो की दवाईयाँ नहीं हो पा रही हैं, जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है, तो वहीं विद्यालयों द्वारा फीस जमा करने को लेकर मोबाइलों पर आ रहे मैसेज जले में नमक का काम कर रहे हैं।  श्री चैधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रिएडमीशन के नाम पर अकूत सम्पत्ति बनाने वाले शिक्षण संस्थान मानवता की सारी हदें पार कर रहे हैं, मोबाइल पर मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले शिक्षण संस्थान के प्रबन्ध तन्त्र की सम्पत्तियों की जाँच कराया जाना आवश्यक है।  श्री चैधरी ने जनपद की न्यायप्रिय जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना से आग्रह किया कि आम जनमानस के हितों को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया जाए कि वह मार्च-2020 से जुलाई-2020 तक का शिक्षण शुल्क माफ किया जाए।  श्री चैधरी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान जिलाधिकारी ने जो उदारता जनपदवासियों के समक्ष पेश की, वह प्रशंसनीय है एवं जनपद का प्रत्येक नागरिक उनका ऋणी हो गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना से बचाने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान में सुगम कर्ताओं की भूमिका सराहनीय

पत्रकार एवं सुगम कर्ताओं का प्रयास एवं सहयोग किसी कोरोना फाइटर से कम नहीं


रायबरेली।।जनपद को वैश्विक कोरोना महामारी से बचाने के लिए जनपद के जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय प्रयास कर आम जनमानस को घर पर रहे सुरक्षित रहें का संदेश देकर जागरूकता अभियान चलाया गया एक संरक्षक की भूमिका और मुखिया के रूप में जिलाधिकारी द्वारा जनपद को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किया गया है वही आम जनमानस के बीच लॉक डाउन का पालन करने आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने के लिए जिला प्रशासन का संदेश घर-घर तक पहुंचाने में पत्रकार बंधुओं एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सक्रिय एवं सहयोगी शिक्षिकाएं सुगम करता टीम एवं टीम लीडर संयोजक की भूमिका में शिक्षक बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन का प्रयास एवं सहयोग किसी कोरोना फाइटर्स से कम भूमिका नहीं रही जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं ने अपने-अपने समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से आम जनमानस को बखूबी जागरूक करने का सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया है वही विगत मार्च माह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस.एस पाण्डेय के कुशल संयोजन एवं नियोजन तथा सहयोग से जनपद के सभी विकास खंडों में विद्यालय स्तर पर सम्मानित सुगम करता टीम द्वारा पोस्टर रंगोली पपेट गीत स्लोगन एवं वीडियो संदेश के माध्यम से आम जनमानस जागरूक करने में जबरदस्त भूमिका निभाई गई है। श्री पांडे ने कहा कि जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं एवं मीना राजू मंच की सुगम करता टीम की भूमिका किसी भी कोरोना फाइटर्स से कम नहीं है सभी ने अपने अपने स्तर से जिला प्रशासन के दिशानिर्देशों को आम जनमानस के बीच में ले जाने एवं उन्हें जागरूक बनाने में जबरदस्त सहयोग प्रदान किया गया है। यह अभियान अनवरत चलता रहेगा जब तक देश के मुखिया माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा देश एवं प्रदेश को कोरोनावायरस से बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए जाएंगे सभी सुगम कर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति सहृदय आभार व्यक्त किया गया है वहीं पर जनपद की जिलाधिकारी के अथक प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। जागरूकता टीम में विकासखंड बछरावां साजिया परवीन मंजू श्रीवास्तव श्रद्धा गौर दिव्या भटनागर ऊंचाहार से श्वेता शर्मा शमा बानो वर्षा मौर्य किरण गुप्ता खीरो राज दुलारी अमावा से काव्या शर्मा द्वारा आम जनमानस घर पर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें मस्त रहें एवं अपना एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड करने का पोस्टर के माध्यम से दिया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटेदार रामकुमार ने दिया सभ्यता का परिचय


उन्नाव । ग्राम सरैया में कोटेदार राम कुमार ने राशन वितरण करते समय न केवल सोशल डिशटैंश का ध्यान रखा बल्कि लोगो को पूर्ण यूनिट राशन भी दिया लोगो ने बताया कि कोटेदार राम कुमार यहाँ रह रहे गरीबो के मशीहा बने हुए है तथा पर यूनिट 5 किलो चावल तथा पर राशन कार्ड 1 किलो चना भी दे रहे है यही नही जब से लॉक डाउन चल रहा है तब से लेकर अब तक लोगो का पूर्ण रूप से ख्याल रख रहे है अगर किसी गरीब बेसहारा के पास राशन कार्ड नही है तो उसे भी राशन उपलब्ध करा रहे है उसी बीच पहुचे अपूर्ति विभाग से परीक्षक पुनीत सिंह ने मौके का जायजा लिया और कोटेदार राम कुमार के कार्य की सहराना भी की।       

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिश्राना स्थित दुख हरण नाथ मंदिर समीप कुएं में गिरी बच्ची


लखीमपुर खीरी।। जनपद में मिश्राना स्थित दुख हरण नाथ मंदिर समीप कुएं में बच्ची गिर गई। बच्ची को निकालने में सदर कोतवाली पुलिस , फायर ब्रिगेड और स्थानीय नागरिकों की मदद से कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया वही बच्ची के पैर और सर में चोटें आई है। बेटी को गले लगाकर परिजन भावुक हो गए।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लाकडाउन में मुक्त रसोई सिलेंडर गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं


शिवगढ,रायबरेली।। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को बांटे गए गैस सिलेंडर महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। जहां क्षेत्र में पहले उज्जवला गैस की पात्र बी.पी.एल सूची की महिलाओं को लकड़ी के कण्डों में खाना बनाते व चूल्हा फूंकते हुए देखा जा सकता था और उनकी आंखों से आंसू व बीमारियों को भी देखा जा सकता था वही अमुक्त रसोई सिलेंडर मिलने के बाद खाना बनाने में बहुत सहूलियत मिलने लगी है।भाजपा नेत्री किरण तिवारी ने कहा जब से महिलाओं को उज्जवला गैस के योजनान्तर्गत नि:शुल्क गैस सिलेंडर मिले हैं तब से महिलाओं के लिए खाना बनाना आसान हो गया है। इस बारे में जब गरीब महिलाओं से बात की गई  तो उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के अधिक दाम उनकी पहुंच से काफी दूर थे।यदि प्रधानमंत्री मोदी जी ने उज्जवला गैस योजना न चलाई होती तो गैस सिलेंडर में खाना बनाना उनके लिए किसी कल्पना से कम नहीं था।तरौजा गांव की रहने वाली उज्जवला गैस योजना की लाभार्थी राजवती, रूचि, सीमा,का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन माह के लिए गैस सिलेंडर मुफ्त करके बहुत अच्छा काम किया है यदि मोदी जी तीन महीने के लिए गैस सिलेंडर नि:शुल्क न करते तो, गरीब परिवार गैस सिलेंडर न भरवा पाते क्योंकि आज तक भरवा नहीं पाए हैं। लॉकडाउन की वजह से गरीब, बेसहारा एवं दिहाड़ी मजदूरों की हालत का आलम तो बहुत ही बुरा है। लाक डाउन में उनकी जीविका पर संकट आ खड़ा हुआ है ऐसे में सिलेंडर भरवा पाना तो दूर उनके लिये अपना व अपने परिवार का पेट भर पाना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर लाकर उन्हें बाल पोषाहार आदि का वितरण तथा पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया


महराजगंज,रायबरेली।। नन्हे-मुन्ने बच्चों को कुपोषण से दूर रखने और उन्हें पढ़ाने, लिखाने, सजाने तथा संवारने का काम तो उन्हें बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा दिया ही गया था, लेकिन लंबे अरसे से यह काम करते-करते उन्होने बाल सेवा को अपना धर्म भी बना लिया है। गली मोहल्ले में खेलते बच्चों को पुचकार कर उन्हें टॉफी, बिस्किट जैसी चीजें खिलाना, उन्हें दुलारना उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। इस काम में वह ना जाति देखती हैं, ना पाति  ना मजहब सिर्फ और सिर्फ बच्चों में उन्हें भगवान का रूप दिखाई देता है। जी हां हम बात कर रहे हैं, समेकित बाल विकास परियोजना की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामकुमारी साहू की, जो आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर मोन तृतीय क्षेत्र से आंगनबाड़ी के तौर पर काम कर रही हैं। आपको बता दें कि, संवाददाता द्वारा गांव में समाचार संकलन के लिए गया हुआ था, तो वहीं देखा कि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामकुमारी साहू ने अपने मकान के बरामदे में छोटे-छोटे 30, 40 बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंक्तिबद्ध बैठाकर अपने हाथों से सबके लिए खीर, पूड़ी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन परोस भी रही थी। जो नन्हे-मुन्ने खुद अपने हाथों खा नहीं सकते थे, उन्हें अपने हाथ से खिला भी रही थी और बच्चों के सिरों पर हाथ से सहला रही थी। ऐसा अपनत्व और ममता देखकर जब हमने उनसे बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि, उन्हें बच्चों से बहुत अधिक लगाव है। जब से वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के रूप में यहां तैनात हुई है और बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र नारायणपुर लाकर उन्हें बाल पोषाहार आदि का वितरण तथा पढ़ाने लिखाने का काम शुरू किया है, तब से उनके मन में यह भाव समा गया है कि, बाल रूप भगवान का होता है, और उनके जीवन में धार्मिक विचारों का प्रवेश हो गया है, तथा बाल रूप भगवान की सेवा करने में उन्हें आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। रामकुमारी साहू के बाल प्रेम को देखकर गांव ही नहीं आसपास के क्षेत्र में उनकी इच्छा भी एक ममतामयी मां जैसी हो गई है, जिसकी चर्चा दूर-दूर तक है। वही गांव वालों का कहना है कि, जो सरकारी दायित्व रामकुमारी साहू को सौंपा गया है, उस पर वह सत प्रतिशत पालन करती है और अपनी ड्यूटी करने के उपरांत जो भी समय मिलता है, वह बच्चों की देखरेख सेवा सुश्रुषा में लगाती हैं। जिसके चलते वह काफी लोगों के बीच लोकप्रिय हो गई हैं। वहीं ग्रामीणों में जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि, जबसे संपूर्ण लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से वह गुप्त रुप से निर्धन, जरुरतमंद लोगों के घरों में जाकर अन्न दान भी करती है, और जब कोई गरीब उनके घर सहायता के लिए आता है, तो वह खाली हाथ कभी भी वापस नहीं जाता है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीएचसी महराजगंज में अधिकारियों की उदासीनता के चलते सीएचसी परिसर में पेयजल की भारी समस्या


महराजगंज,रायबरेली।। इस समय जबकि कोरोना महामारी के चलते बाहर से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों और कामगारों की भारी भीड़ मेडिकल चेकअप कराने के लिए सुबह से शाम तक सीएचसी महराजगंज परिसर में जुटी रहती है। तो वहीं अधिकारियों की उदासीनता के चलते सीएचसी परिसर में पेयजल की भारी समस्या है। यहां लगे सोलर वाटर पंप, इंडिया मार्का हैंड पंप के अलावा आरो का फिल्टर पानी सप्लाई से जुड़ा ना होने के कारण निसप्रयोज्य पड़ा हुआ है। बाहर से आए हुए रोगियों, तीमारदारों की बात तो दूर, अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों तक को पेयजल के लिए अस्पताल से बाहर निकल कर हैंडपंपों पर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है। आपको बता दें कि, महराजगंज सीएचसी परिसर में लगभग 5000 लीटर के पानी की टंकी वाला सोलर वाटर पंप लगा हुआ है। जो विगत कई महीनों से काम नहीं कर रहा है। इसके अलावा एक आरो प्लांट भी अस्पताल में लगा हुआ है, इसमें भी जलापूर्ति नहीं हो रही है। इन दोनों के अलावा इंडिया मार्का हैंड पंप परिसर में लगा हुआ है। बताते हैं कि, इस हैंडपंप से पानी की जगह कीचड़ निकलता है। अब बात रही की पेयजल कहां से लाया जाए, इसके लिए कुछ कर्मचारी तो अपने साथ पर जल लाते हैं, तो वहीं कुछ अन्य लोग पेयजल के लिए एसबीआई शाखा के पास लगे हैंडपंप की ओर रुख करते हैं। जो सीएचसी से लगभग 200 मीटर दूर पड़ता है। विदित हो कि, इस समय गर्मी पूरे शबाब पर है। अस्पताल में संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण दूर-दूर से घर वापस लौटे प्रवासी अपना मेडिकल चेकअप कराने भारी तादात में सीएचसी पहुंच रहे हैं और अस्पताल में लंबी-लंबी कतारें लगती है। लगातार धूप में खड़े रहने के कारण प्यास लगने पर आखिर यह प्रवासी कहां पर पानी पिए। इस समस्या की ओर अभी तक ना तो किसी प्रशासनिक अधिकारी और ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने ध्यान दिया है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। इस बारे में जानकारी करने पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर भावेश कुमार ने बताया है कि, मामला सही है। उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। शीघ्र ही पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बैंकों में आधार कार्ड लिंक ना होने से ग्रामीण परेशान

अमरपुर काशी,बिलारी।। अमरपुर काशी में जागरूक कार्यकर्ताओं के एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कोवेट 19 लाख डाउन के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं से जुड़ी हुई आर्थिक सहयोग की धनराशि जैसे गैस सब्सिडी उजाला बालों के लिए जनधन बैंक खाता योजना महिलाओं के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मजदूर श्रमिकों के लिए किसान सम्मान निधि किसानों के लिए अलग-अलग धनराशि की किस्त क्षेत्रीय बैंकों में अथवा डाकघर में आ रही है खाता खोलते समय अथवा खुलने के बाद आधार कार्ड से लिंक हो ना मांगा गया सभी खाताधारक लॉक डाउन में महंगे अस्तर पर फोटो स्टेट करा कर बैंकों में पूरे पूरे दिन लाइन में लगकर धक्के खाकर भूखे प्यासे आधार कार्ड खाता नंबर फार्म भरकर जमा कर रहे हैं शाखा प्रबंधक से बात भी कर रहे हैं किन 15 दिन बीत गए जब बिलारी विजयपुर चंदौसी गैस एजेंसी तहसील विकासखंड मैं जाकर सब्सिडी की बात पूछते हैं तो उनको जवाब मिलता है कि आपका आधार कार्ड लिंक ना होने के कारण आप को सरकारी लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है आज भी बहुत बड़ी तादात में किसान भाई किसान सम्मान निधि पाने से वंचित हैं वही डीबीटी के द्वारा ग्राम सचिवों द्वारा धांधली की जा रही है केवल  कुछ ही खातों में धनराशि भेज कर बाकी खातों में नहीं भेज रहे हैं तहसील प्रशासन एवं बैंक उच्चाधिकारी कोरोना वायरस के संकट में यहां शारीरिक दूरी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाना सैनिटाइजर का प्रयोग करना बीमारी से बचाव के लिए कहां जा रहा है वही उनका काम ना होकर उन्हें अनावश्यक बीमार होने के लिए मजबूर किया जा रहा है यदि उनका कार्य सुचारू ढंग से हो जाए वह बैंक पर भीड़ नहीं लगाएंगे शिखा शिकायतकर्ता में किशन सिंह यादव लालाराम यादव रामस्वरूप बाल्मीकि चौकीदार कुमारी राजवती दिनोरा कंधारी यादव गैस वितरक युवा कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य मेघराज सैनी पंडित विनोद कुमार मिश्रा दानवीर प्रजापति राकेश कुमार पद्म इंद्र सिंह यादव मनोज यादव आदि ने रोष व्यक्त किया यदि लिं कक मुख्यमंत्री पोर्टल पर  शिकायत करेंगे रने का काम सही तरीके से नहीं होता है

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छता हेतु साबुन वितरित करते हुए


अमरपुर काशी,बिलारी।।श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी कुछ आचार्य बंधुओं को आवश्यक कार्य हेतु ऑनलाइन वर्चुअल शिक्षण आगामी कार्यक्रम कार योजना विश्व पर्यावरण दिवस एवं विश्व योग दिवस की योजना बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मास्क लगाकर शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए बैठक में निश्चित बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा हुई ऑनलाइन शिक्षण कार्य की विस्तृत समीक्षा हुई ऊर्जा संरक्षण जल संरक्षण के साथ वृक्षों की देखभाल ठीक प्रकार से हो भविष्य में भीषण गर्मी पड़ने वाली है समय-समय पर इन की उचित देखभाल सिंचाई होती रहे तथा जून माह में पर्यावरण दिवस एवं योग दिवस गांव-गांव घर-घर व्यापक स्तर पर मनाया जाए जिससे कोरोना हारेगा भारत जीतेगा सभी आचार्य बंधुओं को आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच ऐप के मोबाइल में डाउनलोड करके विद्यालय प्रबंध समिति जागरूक अभिभावक छात्रों को समाज के बंधुओं को डाउनलोड के बारे में जागरूक किया जाए अंत में प्रधानाचार्य  पंडित विनोद कुमार मिश्र ने सभी आचार्य बंधुओं को सैनिटाइजर का प्रयोग कराते हुए हाथों की धुलाई करने के लिए  डिटॉल साबुन की चिक्की प्रदान किए इस अवसर पर ऋषि पाल सिंह यादव सोमवीर सिंह पाद महेंद्र सिंह राकेश प्रजापति दानवीर सिंह रमेश मौर्य विजेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जीवन भर की पूंजी है एक सुखी संयुक्त परिवार - विजय राघव

बिलारी,मुरादाबाद।।  नगर के प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बिलारी के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व परिवार दिवस के विषय में  कहा कि लॉक डाउन ने प्रदेशों और देशों में बिखरे परिवार को इकट्ठा करने का काम किया है। शादी विवाह जैसे बड़े-बड़े आयोजनों में भी पूरा परिवार एकत्र नहीं हो पाता था। जिसे लॉक डाउन ने कर दिखाया है। जिससे विश्व परिवार दिवस को बल मिला है।शुक्रवार को विश्व परिवार दिवस के विषय में बताते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1993 में इस दिवस की घोषणा की गई थी ।तब से हर वर्ष 15 मई को यह दिवस मनाया जाता है। 15 मई 1994 के दिन पहली बार मनाया गया। यह दिन लोगों के बीच एक संयुक्त परिवार की उपयोगिता को दर्शाता है ।परिवार के महत्व को बताते हुए श्री आचार्य ने कहा कि विश्व परिवार दिवस न केवल एक स्वस्थ और अच्छी तरह से संतुलित परिवार के महत्व को बढ़ावा देता है बल्कि आर्थिक जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रक्रियाओं के ज्ञान को भी बढ़ाता है ।परिवार मनुष्य की प्रथम पाठशाला है और माता को उस परिवार का प्रथम गुरु माना गया है। इसलिए परिवार में सुबह शाम संयुक्त रूप से गायत्री महामंत्र का जाप भोजन मंत्र का सामूहिक उच्चारण करना चाहिए ।हम कह सकते हैं कि सच्चे प्यार और सच्चे रिश्तो में ही जीवन का सार छिपा है और जीवन भर की पूंजी सिर्फ एक सुखी संयुक्त परिवार में है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

झांकी कलाकार अब भुखमरी की कगार पर


उन्नाव।। सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के समस्त कलाकारों की भारत सरकार से अपील है कि covid 19 (कोरोना वायरस )के चलते सम्पूर्ण भारत लॉक डाउन है जिसके कारण देश मे सभी सामाजिक कार्यो पर रोक लगा दी गई है जिसके उपरान्त सभी झांकी कलाकार जो कि सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना तथा आपने परिवार का भरण पोषण करते थे आज भारत मे कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है जिससे कलाकारों के घरों में भूख मरी की नौबत अ गई है तथा कई कलाकार सिर्फ अपनी कला कि कमाई से ही अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे आज उनके घरों में खाने को एक तिनका भी नही है जिससे सभी दाने दाने को मौताज है लेकिन इन कलाकारों की सुनने वाला कोई नही है विगत कई दिनों से सभी कलाकरो ने मिलकर अपनी संस्था के माध्यम से जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के दरवाजे खड़ खड़ा चुके है लेकिन किसी ने भी इनकी मज़बूरियो को समझने तथा इनकी परेशानी को देखने नही आया आज सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के द्वारा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार से गुजारिश है कि जैसे सभी की सम्पूर्ण की जा रही है उसी प्रकार हम कलाकारों की भी आपके द्वारा सहायता प्रदान की जाय नही तो हम सभी कलाकारों के परिवार जनों के साथ जिला अधिकारी के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे चाहे फिर हम लोगो को भूख के साथ साथ अपनी जान क्यों न देनी पड़े।

कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 15, 2020

मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को बकाया वेतन न मिलने से भारी रोष

शाहजहाँपुर।। नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफीस पाशा ने बताया कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25000,आधुनिकीकरण शिक्षको को पिछले 46 माह से वेतन नहीं दिया है।जिस कारण शिक्षक भुकमरी की कगार पर पहुंच गये हैं। नमास के जिला अध्यक्ष रकीम खां ने बताया कि उ०प्र० में लगभग 9000 मदरसों को मदरसा आधुनिकीकरण योजना में आच्छादित किया गया है जिस को लाट् वाइस पास किया जिसका क्रम 1446,2108,849,1891,456,273,672,व 1506 हैं।जिस में लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक बच्चों को हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं। यह आधुनिकीकरण शिक्षकों का दुर्भाग्य कहिए या सरकार की मार कि कभी भी समय पर आज तक वेतन नहीं मिला है जिस कारण आधुनिकीकरण शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। वहीं मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक  देवेश कुमार ने बताया कि इस समय लाकडाउन महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों को  वेतन न मिलने के कारण आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिनका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से निवेदन है कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए ताकि भुखमरी जैसी विकराल होती समस्या का समाधान हो सके। हसीन खां जिला उपाध्यक्ष नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने बताया कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन ना मिलना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमने सरकार को जगाने के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक आंदोलन किए हैं और लगातार करते रहेंगे क्योंकि वेतन भीख नहीं हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे।आरिफ़ उस्मानी जिला महासचिव नमास  ने बताया कि इस महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है इसका मूल कारण वेतन का ना मिलना है आखिरकार भारत का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया वेतन क्यों नहीं देना चाहता। अभी तक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को लगभग 46 माह में वेतन के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन उन्होंने बताया कि हमारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से यह अपील है मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 46 माह का बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें। उमेश कुमार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक ने कहा कि वेतन ना मिलने से आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से यह अनुरोध है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे मैं अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक ने थाना हाजा पर पुलिसकर्मियों की रात्रि गणना कर स्वस्थ की जानकारी ली


लखीमपुर खीरी।। जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना हाजा पर मौजूद थाना के समस्त अधिकारी और कर्मचारी गणों की रात्रि गणना ली गई तो अलावा कार्य सरकार के सभी मौजूद पाए गए तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और से निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से उनके स्वास्थ्य और सेनेटाइजर की उपलब्धता के बारे में पूछा तो सभी ने उपलब्ध बताया तथा सभी ने अपने स्वस्थ होने की बात बतायी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला स्वरूप में ट्रांसफार्मर फुंकने से पानी की बूंद बूंद के लिए तरसे लोग


एत्मादपुर,आगरा।। ग्राम नगला स्वरूप में विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने से लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहें है क्योंकि पानी के लिए सरकारी टी डी एस टंकियां लगी है उन से ही पानी की सप्लाई पूरे गांव में होती है लाॅक डाउन के चलते गांव के लोग व मवेसी भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर गांव के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्दी नहीं की गई तो जनता पानी के लिए तरस तरस के मर जायेंगी।

आगरा सेअनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 14, 2020

अधिक संख्या में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड कराएं : जिला संयोजक


बिलारी,मुरादाबाद।। बजरंग दल के जिला संयोजक विशालवीर तूफानी ने विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला टोली की बैठक आयोजित की जिसमें कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करानें का कार्य लाकडाऊन का पालन करते हुए करें और कहा कि कोरोना महामारी के विनाश हेतु सभी कार्यकर्ता प्रत्येक मंगलवार को अधिक से अधिक परिवारों में साप्ताहिक मिलनों के आयोजनों में हनुमान चालीसा का पाठ करायें तथा कोरोना महामारी से विश्व को मुक्ति  मिलें ऐसी कामना करें। उन्होंने कहा कि ऐसी महामारी में देश सेवा में लगे पुलिस कर्मी, डाक्टर, नर्स, पत्रकार, सफाईकर्मी  आदि हमें इन सबका सम्मान करना चाहिए और अपने अपने घरों में रहकर शासन और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए और ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि इस महामारी के इन योद्धाओं की रक्षा करें।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

"फेस शील्ड" का निर्माण पुलिस लाइन खीरी स्थित परिवार कल्याण केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के सहयोग से कराया जा रहा


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व निकट पर्यवेक्षण में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु सहायक उपकरण "फेस शील्ड" का निर्माण पुलिस लाइन खीरी स्थित परिवार कल्याण केंद्र में महिला पुलिसकर्मियों व पुलिस परिवार की महिलाओं के सहयोग से कराया जा रहा है। जिसे समस्त पुलिसकर्मियों व जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किया जाएगा। "फेस शील्ड" चेहरे के अधिक से अधिक भाग को कवर करता और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अधिक प्रभावशाली उपकरण है। इससे पूर्व भारी संख्या में "फेस मास्क" का निर्माण कराकर समस्त पुलिसकर्मियों व जरूरतमंद जनता को वितरित कराया गया है तथा निरंतर यह कार्य जारी है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व नगर निगम के सौजन्य से मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ


फ़िरोज़ाबाद।। नगरवासियों की सुविधा हेतु भारतीय डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक व नगर निगम के सौजन्य से मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ 14 मई 2020 को किया गया। विभाग के अधिकृत डाक कर्मियों द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार आधारित भुगतान प्रणाली *AEPS* द्वारा किसी भी बैंक के आधार लिंक खाताधारकों को भुगतान निशुल्क किया जाएगा। प्रतिदिन निकासी की सीमा 10000 रुपये तक है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान 15000 रूपये के अंतर्जनपदीय पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर एवं प्रवीण कुमार यादव क्षेत्रीय अधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी रक्षक रामचंद्र मिशन दीपक शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम सदस्य उप निरीक्षक रामानंद मिश्रा उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह लोकेश सिंह कांस्टेबल नवल चौधरी कांस्टेबल दीपांशु कांस्टेबल अनुज कुमार के द्वारा दिनांक 13 व 14 मार्च 2020 की रात्रि मुखबीर की सूचना व निशानदेही पर एक शातिर अंतर्जनपदीय₹15000 का पुरस्कार घोषित वांछित अपराधी मुकीम पुत्र अज़ीम निवासी मोहल्ला बाज़ार वार्ड न० 12 क़स्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली को मय एक तमंचा देशी 315 बोर मय 2 कारतूस ज़िन्दा व खोखा कारतूस तथा एक अदद चोरी की मोटर साइकिल नं० यू० पी० 27 एक्स 0449 जो दि० 8/1/20 को रेयान स्कूल से चोरी हुई थी के साथ गिरफ़्तार किया गया जिसके विरुद्ध मु० अ० सं० 200/2020 धारा 307 भा० द० वि० व मु० अ० सं० 201/2020धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 7, 2020

विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग द्वारा निरंतर चल रहा सेवा कार्य


आगरा।। देश में चल रही महामारी कोविड19 कोरॉना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत में  लॉक  डाउन चल रहा है। जिसके कारण  पूरे भारतवर्ष में एक तरीके से कर्फ्यू  का माहौल है जिसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने व दुकानों को खोलने पर रोक लगाई गई है जिसका असर अधिकतर बेजुबान  पशुओं  मैं दिख रहा है व निराश्रित गौवंश की कोई देख रेख नहीं हो पा रही है इसका जिम्मा गौरक्षा विभाग बखूभी निभा रहा है। ब्रज प्रांत अध्यक्ष गौपूत्र जितेंद्र जयपुरिया जी के मार्गदर्शन के साथ विभाग संयोजक मनीष ठाकुर और उनकी युवाओं की टोली इन दिनों 24 घंटे गौसेवा में लगी हुई है ।हर रोज सुबह खेतो से हरा चारा काटना और फिर निराश्रित गौवंश को जाकर रोडो पर खिलाना और पीने का पानी बीमार गौवंश की देखभाल यह सब कार्य निरंतर  किए जा रहे है और ऐसा ही निरंतर चलता रहेगा। हमारा प्रयास है कोई भी गौवंश भूखा ना  सोए  इस मुहिम में हमारी पूरी टीम भरपूर जोश के साथ लगी हुई है।इस कार्य में किसी भी राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी का कोई सहयोग नहीं है सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही हैं यह सब कार्य स्वयं  मिलकर किए जा रहे है । इस कार्य मे  मुख्य भूमिका  लोकेश राजपूत जी , ज्ञानेंद्र सिकरवार जी , कप्तान सिंह जी अंश ठाकुर जी , आचमन शर्मा जी, रमाकांत ठाकुर जी, आदि लोगो की  मुख्य भूमिका रही है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लॉक डाउन की समाप्ति तक निरंतर चलता रहेगा भोजन वितरण का कार्य


आगरा।। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया था। 24 मार्च के बाद से लगातार बंद होते उद्योगों और व्यापारों से दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। हजारों की संख्या में तो प्रवासी अपने घरों की तरफ पैदल ही कूच कर गए, लेकिन कई लोग जहां-तहां फंस गए। इससे उनके परिवारों के खाने-पीने तक की समस्याएं पैदा हो गई। आगरा में भी हाल ज्यादा अलग नहीं रहा। इन्हीं स्थितियों के बीच आगरा  शमशाबाद रोड  राजपुर चुंगी के कुछ  क्षेत्रीय वासियों ने बेबस लोगों के लिए सहारा बन कर आगे आये।  जिसमें डॉक्टर, फौजी, व्यापारी, मौजूद हैं इन सभी के सहयोग से सहीद नगर चौकी  के सामने  स्थापित गौशाला मैं प्रतिदिन स्वच्छ भोजन तैयार किया जाता है तथा भोजन  पैकेट में पैक कर गरीब असहाय लोगों को वितरित किया जाता है  प्रतिदिन करीब 300 से 400  गरीब असहाय  व्यक्तियों को खाना खिलाने का कार्य किया जा रहा है । लगाता 38  दिनों से भूखों को खाना खिलाने का कार्य चल रहा है और यह कार्य लगातार चलता रहेगा  लॉक डाउन की समाप्ति तक। इस कार्य में  ज्ञानेंन्द्र सिकरवार ,जितेंद्र देपुरिया, रिटायड, फौजी कप्तान सिंह, बंटी ठाकुर, श्याम गुप्ता, उमेश शर्मा ,सुरेश राजपूत, सोनू सोनकर, अरविंद राणा, अंश ठाकुर ,डॉक्टर  आचमन शर्मा ,डॉक्टर पंकज चौधरी ,शक्ति धाकरे, ब्रज गौतम, दीपक सिंह ,नवीन शर्मा, प्रदीप सिकरवार, रोशन राजपूत, फौजी रोहित यादव ,यादवेंद्र शर्मा ,मानवेंद्र सिंह ,तपेश शर्मा, टिंकू झा, विपिन शर्मा, आदि भाइयों के सहयोग से भूखों को खाना खिलाने का कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गरीबों को नहीं मिल पा रहे राशन कार्ड,एसडीएम से की गई शिकायत


आगरा ।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के गांव बरहन से लगे हुए दर्जन भर गांव से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड ऑनलाइन तो हो गए हैं। लेकिन उनको अभी राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुए सप्लाई स्पेक्टर अजय प्रताप से बात की तो उनका कहना है।कि अभी राशन कार्ड की साइड नहीं चल रही है। जबकि ग्रामीणों का कहना है। कि हमने तो अपने ऑनलाइन करा दिए हैं। सिर्फ उनको डिवाइस लगाकर उनको एक्टिवेट करना है। वह काम भी लगभग महीना से भी ज्यादा बीत गया लेकिन अभी तक नहीं हो पाया गरीब लोग राशन के लिए भटक रहे हैं। और उनको बिना राशन कार्ड के राशन डीलर राशन दे नहीं रहा है। आखिर उनकी समस्या का समाधान कैसे होगा इस संबंध में एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय से बात की गई तो उन्होंने सप्लाई स्पेक्टर को फोन कर राशन कार्ड जारी करने को कहा कि जिन लोगों की राशन कार्ड ऑनलाइन हो गए हैं उनको जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी सप्लाई स्पेक्टर को फटकार लगाते हुए एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपके राशन कार्ड जल्द ही मिल जाएंगे और जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उन गरीब लोगों को एसडीएम एत्मादपुर अपने खर्चे से राशन वितरण कर रही हैं। इस सराहनीय कार्य से गरीबों के चेहरे पर हंसी देखने को मिली।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

फार्मर के घर से साल की बेशकीमती लकड़ी बरामद


बण्डा,शाहजहांपुर।।थाना क्षेत्र के ग्राम पोहकरपुर में वन विभाग के प्रवर्तन दल ने एक फार्मर के घर से साल की बेसकीमती लकड़ी बरामद की।फार्मर द्वारा अपनी कोठी के निर्माण में उस लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के प्रवर्तन दल ने ग्राम पोखर पुर में एक फार्मर के यहां छापा डाला। जहां पर फार्मर के यहां से साल की बेशकीमती लकड़ी वरामद हुयी। जिसमें आठ फुट के 32 पीस, छः फुट के 17 पीस, साढ़े छः फुट के 9 पीस, साढ़े पांच फुट के 5 पीस, दो फुट दस इंच के 5 पीस, चार फुट के 11 पीस, सात फुट के 5 पीस सहित इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। फार्मर की निर्माणाधीन कोठी में भी साल की बेशकीमती लकड़ी का प्रयोग किया गया है। टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी विकास प्रताप सिंह व सुशील कुमार तथा रेंजर डीएस यादव, वन दरोगा सुरेन्द्र पाल गौतम, अशोक कुमार चतुर्वेदी बाबू व वन रक्षक सत्यपाल सिंह समेत हल्का दरोगा प्रदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे ।वहीं रेंजर डीएस यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें आरा मशीन व साल की लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है । फार्मर के पास लकड़ी के बिल भी मिले हैं, जिसकी जांच की जाएगी । आगे की कार्यवाही जांच होने के बाद ही की जाएगी। बताते चलें क्षेत्र से भारी मात्रा में जंगलों से बेसकीमती लकड़ी का अवैध कटान कर तस्करी की जाती रही है।कुछ समय पहले ग्रामीणों ने ग्राम लालपुर आजादपुर में डीसीएम में भरकर ले जायी जा रही 17लट्ठे कोरो की लकड़ी बरामद कराई थी। सूत्रों की मानें तो लकडकट्टो ने बाकायदा सरकारी मशीनरी में ही सेंध लगा रखी है। जिसके चलते लकडकट्टे बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते हुए वनों के दोहन में लगे हुए हैं।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माननीय केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया


अमरपुर काशी, बिलारी।। सैनी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मेघराज सैनी के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभावशाली कर्मठ ईमानदार प्रखर वक्ता स्वच्छ छवि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष माननीय केशव प्रसाद मौर्य के जन्मदिन पर विचार व्यक्त करते हुए ब्लाक अध्यक्ष मेघराज सैनी ने कहा आज उनसे सभी सैनी मौर्य शाक्य कुशवाहा समाज गौरवान्वित है इस अवसर पर लाला गिरधारी सैनी कैलाश सैनी डोरी लाल सैनी हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान मेवाराम सनी बूथ अध्यक्ष समसपुर छत्रपाल मौर्य ग्राम प्रधान पालनपुर मुकेश कुशवाहा का मिंदर मौर्य नेत्रपाल सैनी कुलदीप सैनी ओमवीर सैनी आदि ने शारीरिक दूरी बनाते हुए जन्मदिन की गोष्ठी को सफल किया एवं उनके वीडियो संदेश के आग्रह को सभी कार्यकर्ताओं को सुनाया गया कि मेरे प्रदेशवासियों सभी लाख डाउन का पूर्णतया नियमानुसार पालन करें धर्म में रहें सुरक्षित रहें आवश्यक कार्य को नियमानुसार करते रहें कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 6, 2020

304 आईपीसी की धारा में एक अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी के नेतृत्व में अपराध निरीक्षक सत्यप्रकाश यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ राय उपनिरीक्षक अरुण कुमार  व कॉन्स्टेबल विवेक रावत के द्वारा अभियुक्त काशीराम  पुत्र मंगरेलाल निवासी बौधनिया को मुकदमा अपराध संख्या 319/2020 धारा  304 ipc के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद प्रशासन ने विभिन्न दिनों पर तमाम दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं तथा उनकी समय सीमा भी तय कर दी है। लेकिन प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाजारों में भीड़भाड़ कम रखना और उचित दूरी का पालन कराना है । जिसके लिए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के निर्देश पर मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है । प्रशासन ने नगर के हनुमान द्वार ,शुक्लापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बैरिकेटिग कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। बाजार आने वाले बाइक सवारो से अपनी बाइक को विभिन्न स्थानों पर  बनाई गई पार्किंग में खड़े कर बाजार में पैदल जाने को कहा गया है। वहीं दुकानदारों से अपनी दुकानों पर सेनेटाइजर रखने मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने और उचित दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए है। उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव ने पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की नसीहत दी ऐसा नहीं करने पर उचित कार्यवाही की भी बात कही । प्रशासन के इतना करने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम मोटरसाइकिल सवार नगर में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं ।एक मोटरसाइकिल पर दो, दो तीन ,तीन लोग दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए निकल रहे हैं । मास्क का प्रयोग भी बहुत कम लोग कर रहे हैं । सुबह बस अड्डे से लेकर हनुमान द्वार तक लगने वाली फल मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है । बाजारों में भी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को आशंका है कि लापरवाह लोगों की वजह से यदि कहीं एक भी मामला पाया गया तो जो भी छूट दी गई है वह वापस ले ली जाएगी।  प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी चंद लोग सुधरने को तैयार नहीं है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन की लापरवाही लाखो की राशि से बना स्टेडियम बर्बाद


शुक्लागंज,उन्नाव।। मार्ग स्थित सहजनी के निकट लगभग 15 साल पहले शुक्लागंज के क्रिकेट प्रेमी युवाओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन भाजपा सांसद ने अपनी निधि से यहां पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम को लगभग 20 लाख रुपये की लागत से बनवाया था। लेकिन शासन और प्रशासन की उपेक्षा के चलते आज यह स्टेडियम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। जब यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ था तो यहां के युवा खिलाड़ियों को ऐसा लगा था कि मानों अब उन्हें क्रिकेट मैच और आर्मी का अभ्यास के लिये कहीं अन्यत्र शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।  प्रदेश में जब तक भाजपा सरकार रही तब तक तो स्टेडियम चमचमाता अब फिर से भाजपा सरकार ने स्टेडियम को ऐसा ग्रहण लगा कि आज तक उसकी कालिमा बरकरार है। इस संबंध में भाजपा के तत्कालीन सांसद देवी बख्श सिंह का कहना है कि यह स्टेडियम भाजपा के बाद आने वाली सरकारों की घटिया राजनीति की भेंट चढ़ गया। उनका तर्क था कि कोई भी चीज यदि अच्छी भावना से युवा वर्ग के बच्चों के खेल के लिये बनवाई गयी है थी । लेकिन न तो सरकारों ने ध्यान दिया न ही प्रशासन ने उनकी देख रेख की जिम्मेदारी केवल जो युवा तैयारी करते है वो लोग ही निभा रहे । हश्र सामने है। देखते ही देखते स्टेडियम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। गत 5 मई 2020 दिन मंगलवार रात को तेज़ तूफान आने के  कारण जो स्टेडियम में टिन सेड लगा था वह उड़कर बहुत दूर जाकर गिरा सूचना मिलने पर जो स्टेडियम के कार्यकर्ता वह मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को देख रेख की  टिन सेड को सुरक्षित रखा गया मौके पर पहुंचे लोग अजय सिंह जी राकेश सिंह जी श्याम राठौर अरविंद गुप्ता पुलकित यादव अन्य लोग मौजूद रहे।

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधुत 11 हजार लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत


लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील के ग्रामपंचायत कोकन नगर का एक मामला निकल कर सामने आ रहा है कि जिसमें बिजली विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिली। गोकन नगरा के हरविंदर सिंह पुत्र परशुराम उम्र लगभग 28 वर्ष जोकि बरैचा पावर हाउस पर प्राइवेट रूप से कार्य कर रहा था बिजली विभाग के आदेशानुसार हरविंदर सिंह मुड़िया खेड़ा भजन सिंह के झाले पर 11000 की लाइन संभालने के लिए चढ़ा था जिस पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी रंजिश मनाते थे 11000 की लाइन को लगा दिया जिससे पीड़ित के पुत्र की एक्सीडेंट होने से  पीड़ित की मृत्यु हो गई ऐसा ही मामला कई बार देखने को मिला है लेकिन बिजली विभाग पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं उधर ही बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी प्राइवेट व्यक्ति को दो-तीन हजार सैलरी पर रखकर कार्य कराते हैं मृतक के माता-पिता भूमिहीन एवं अस्वस्थ हैं अब देखना है कि पीड़ित का भरण पोषण कौन करता है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र