Translate

Friday, April 10, 2020

ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठी डंडे और कुल्हाड़ी ,एक दर्जन लोग घायल


कानपुर।। बिठूर थाना अंतर्गत ग्राम गोरहा मंधना में ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन में कब्जे को लेकर के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा और कुल्हाड़ी चली जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं बिठूर पुलिस ने दोनों पक्षों के सभी घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर पीएचसी भिजवाया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे लॉक डाउन के दौरान अचानक मंधना के गोरहा गांव मैं मारो मारो की आवाज गूंज उठी बताया जाता है गांव का संतोष कुरील और उसके भाई राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश ग्राम समाज की 13 बिस्वा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं वहीं गांव के ही धीरज कुरील नीरज सुशील भी कब्जा किए हुए हैं आज सुबह दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर के जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं जिनमें सभी के हाथ पैर सर में गहरी चोटें आई हैं इस बवाल में महिलाओं को भी गंभीर चोटें आई हैं घायलों में संतोष कुरील राजेश कुरील संतराम बबलू उर्फ मनोज अमन पुत्र राजेश वहीं दूसरे पक्ष से धीरज कमल संगीता कुरील नीरज सुशील को चोटें आई हैं थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया इस मामले में मारपीट की धाराओं में दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: