Translate

Thursday, April 2, 2020

मीना राजू मंच ने ठाना है कोरोना से बचने के लिए घर पर ही रहना है


रायबरेली। कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार जिला प्रशासन के माध्यम से गांव गांव घर घर तक आम जनमानस को अपने घरों में रहने के लिए स्टे होम तथा लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जनपद में जिला प्रशासन द्वारा अनवरत आम लोगों से अपने अपने घरों में रहने के लिए अपील की जा रही है इसके अलावा जो लोग भी बाहर से आए हैं उन्हें बाहर स्कूल में ठहरने की व्यवस्था कराई गई है कोरोना महामारी से बचने के लिए आम जनमानस के बीच बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच अपने अपने ग्रुप के माध्यम से जनपद के सभी विद्यालयों के स्टाफ के सहयोग से पोस्टर चार्ट गीत वीडियो क्लिपिंग जिसमें घर पर ही रहे बाहर ना निकले का संदेश मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा लगातार दिया जा रहा है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने शिक्षक दंपति के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को लंच की भी व्यवस्था कराई जा रही है जागरूकता अभियान घर पर रहे सुरक्षित रहे बाहर ना निकले भीड़ से बचें का संदेश प्रेरणादाई एवं प्रभावशाली चार्ट एवं गीत बनाकर आम जनमानस को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जिसका संयोजन एवं नियोजन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस. एस पाण्डेय द्वारा आम जन मानस हित किया जा रहा है चार्ट पोस्टर गीत बनाने वाली टीम नीता सिंह गरिमा गुप्ता ममता साहू हरचंदपुर अंजनी त्रिवेदी शोभना आकांक्षा गुप्ता अमावा निर्मला देवी सुमन देवी नगर क्षेत्र नीता सिंह दीप्ति यादव ऊंचाहार वंदना त्रिपाठी सोनम दीपा वर्मा रश्मि कश्यप जगतपुर फरहद बानो मधु डी ह शिल्पी उस्ता सलोन वंदना श्रीवास्तव लतिका राही के अलावा जनपद के अन्य विकास खंडों में मीना राजू मंच की सुगम कर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चला कर लोगों को घरों में रहने सुरक्षित रहें का संदेश दिया जा रहा है

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: