रायबरेली। लॉकडाउन कोरोना बीमारी की वजह से असहाय गरीब मजदूर परिवारों के लिए गरीबों के मसीहा हमदर्द विधायक ऊंचाहार डॉ मनोज कुमार पांडे पूर्व मंत्री द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण विधानसभा के सभी विकास खंडों में शुरू कराया गया है ऊँचाहार के कोटिया चित्रा, पचखरा, होरेसा आज गांव में प्रभारी बृजेश यादव मनीष शुक्ला विकास दुबे अजीत यादव जगन्नाथ यादव प्रधान राजेंद्र सिंह भदोरिया गोलू भदोरिया प्रधान बजरंगी पासी घनश्याम सहगल ने गरीब मजदूरों निराश्रितों वको खाद्य सामग्री वितरित की डलमऊ विकासखंड के पोखरी गांव में नीरज यादव सुभाष यादव वीरेंद्र यादव ने विधायक मनोज पांडे द्वारा भेजी गई खाद्य सामग्री का वितरण किया गया जगतपुर विकासखंड में विधायक जी द्वारा भेजे गए राहत खाद्य सामग्री का वितरण प्रधान जुगुन यादव रमेश मिश्रा जितेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया वही गौरा विकासखंड में खाद्य सामग्री बांटते हुए विधानसभा अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,प्रधान भानु यादव कल्लू यादव अशोक मिश्रा ब्लॉक प्रभारी व निक्कू मिश्राआदि लोगो ने रामनगर,झरहा में राहत खादय सामग्री का वितरण किया गया डॉ मनोज कुमार पाण्डेय पूर्व मंत्री विधायक ऊंचाहार के द्वारा भेजी गई राशन सामग्री का वितरण विकास खंड रोहनिया के ग्राम सभा खान आलमपुर सतहरा व तामस गड़ में वितरण करते हुए केशव कुमार यादव ,पूर्व प्रधान राममनोहर पटेल ,रामप्रताप पटेल ,उमेश यादव रामकिशन पटेल छोटेलाल पटेल इस मुश्किल की घड़ी में पूर्व मंत्री विधायक ऊँचाहार डॉ मनोज कुमार पांडेय गरीबो के साथ खडे हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment