Translate

Tuesday, April 7, 2020

शासन प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को अंतोदय कार्ड धारको को निशुल्क 35 किलो अनाज देने के लिए निर्देशित किया


लखीमपुर खीरी।। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लाक डाऊन को देखते हुऐ शासन प्रशासन और पूर्ति विभाग द्वारा सभी कोटेदारों को अंतोदय कार्ड धारको को निशुल्क 35 किलो अनाज देने के लिए निर्देशित किया गया था उसी क्रम में मोहम्मदी क्षेत्र के अनेकों कोटेदारों द्वारा अंतोदय कार्ड धारकों को 30 किलो अनाज और पैसे लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला को हुई जिसमें उन्होंने विकास खंड पसगवां के एक कोटेदार की शिकायत का संज्ञान लेते हुए उस गांव पहुंची और वहां हकीकत जानी जिसमें उन्हें शिकायत सही मिली और कोटेदार को सभी को संपूर्ण अनाज दिलवाया तथा लिऐ गये कार्ड धारकों के पैसे लौटवाऐ परंतु कोटेदार की हट धर्मी जब उपजिलाधिकारी वहां से लौटी तो उसमें फिर कार्ड धारकों से पुराना रवैया अख्तियार कर लिया, इस पर उप जिलाधिकारी ने कठोर रुख अपनाते हुए उस कोटेदार के खिलाफ कालाबाजारी ,घटतौली, कम राशन देना तथा पैसे लेने की रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं, वहीं उप जिलाधिकारी ने बताया कि राशन की दुकानों को चेक करने के लिए गोपनीय तरीके से एक टीम गठित की गई है जो अब आकस्मिक तरीके से ऐसे कोटेदारों को चिन्हित करके ऐसे समय पर जो कालाबाजारी घटतौली या कम राशन दे रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा किसी भी कीमत पर शासन और प्रशासन ने जो निर्देश दिया गया है उसी के अनुरूप काम करना पड़ेगा।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: