Translate

Friday, April 10, 2020

सरकार की योजनाओं पर बिचौलियों का हाथ,नही पहुच रही योजना गरीबों तक


उन्नाव । कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था जो रोज कमाने खाने वाले व्यक्ति है उनको 1000 रु सरकार देगी लेकिन मामला ईदगाह रोड़़ गाधी नगर , सीताराम कॉलोनी जहा शुक्लागंज थाना गंगाघाट में सैकडो लोग आटो रिक्शा चलाकर ,फैक्ट्री, मजदूरी, करके रोज कमाते खाते है ऐसे लोगो को इस योजना का लाभ नही मिला वही लेखपाल कुलदीप श्रीवास्तव से बात करने पर जानकारी हुई कि इस योजना की अवधि 6 अप्रैल तक थी जो खतम हो गयी है अगर लेखपाल से यह पूछा जाये इस योजना का लाभ गरीब जनमानस तक क्यो नही पहुचाया गया ऐसी महामारी मे लोग भुखे सो रहे है बच्चे भुख से तड़पते है अगर सरकार कोई लाभ आमजनमानस तक पहुचाने की कोशिश करती है तो ऐसे बिचौलियो द्वारा नही मिल पाता क्या सरकार ऐसे ठेकेदारों पर उचित कार्यवाही करेगी। ऐसे लोगो के खिलाफ भी जाच होनी चाहिए जिनके द्वारा लोगो के घर के बच्चे भुखे सो रहे है।           

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: