Translate

Friday, April 10, 2020

युवा समाजसेवी ने आधा दर्जन गांव को कराया सैनिटाइज


कानपुर।। बिठूर मे कोरॉना वायरस महामारी के चलते जहां पूरे उत्तर प्रदेश में इस महामारी के पेशेंट ओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार वृहद स्तर पर पूरे भारतवर्ष को सैनिटाइजेशन कराने का कार्य करा रही है वही आज कल्याणपुर ब्लॉक के युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भईयन दुबे ने बिठूर थाना अंतर्गत सिंहपुर बैकुंठपुर एवं तिस्जा गांव पैदल घूम घूम कर इन सभी गांव को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराया । उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जहां देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस कोरोना वायरस महामारी से देश को निजात दिलाने के लिए रात और दिन एक किए हुए हैं वही देश में रहने वाले प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनता है कि वह स्वयं अपने क्षेत्र को अपने स्तर से सुरक्षित करें और सैनिटाइज करें उन्होंने जनता से अपील की कि सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका अक्षर से पालन करें घरों से ना निकले अपने परिवार की देखभाल करें अपने बूढ़े मां बाप की सेवा करें। हम सभी को एकजुट होकर इस महामारी से निजात पानी है जब भारत का प्रत्येक व्यक्ति एकजुट होकर खड़ा होगा तो अवश्य ही इस आपदा से हम लोग निपट पाएंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से केके त्रिवेदी अंकित निषाद अनुभव दीक्षित गोपाल दिक्षित अंकित गौड़ विजय रिंकू मिश्रा मौजूद रहे ।              

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: