Translate

Tuesday, April 7, 2020

सरकार को चाहिये छोटे किसानो पर रहम करे लॉक डाउन मे छूट दे


कानपुर।। सरकार द्वारा सब्जी की छोटी थोक मंडिया बंद करने से छोटे एव मध्यम वर्गी किसानो की हत्या होने जैसा है जो रेत/खेत मे खेती करते है व जिनके पास बड़ी मंडियों में ले जाने के लिए लोडर भर सब्जियां भी नही है 7 दिन में किसान पूरा बर्बाद हो जाएगा । मैं सरकार से आग्रह करूँगा  इस मुद्दे पर जमुना, सन्तोष आशीष सिंह, जीतेन्द्र, भूपेन्द्र, अर्जुन ,राजू, पुत्तन, पाल,चन्द्रशेखर पाल,मथुरा कुरील,सिया राम गौड आदि ने कहा सरकार को चाहिये किसानों के हित मे छोटी थोक सब्जी जैसे बिठूर मंडी इत्यादि खोले पुलिस कर्मियों से बंद न करवाये । किसानों का माल थोक मंडी में न आने से कही न कही आम उपभोक्ताओ पर भी भारी पड़ेगा।आप फुटकर सब्जी मंडी बंद रखे पर थोक मंडी चालू कराए जिससे सब्जी किसानो की हत्या न हो।किसानों के हित में शेयर करे जिससे शासन तक किसानों का दर्द पहुँच सके।              

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: