शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारीके कार्यालय कक्ष में विधायक रोशन लाल वर्मा विधानसभा तिलहर तथा विधायक मानवेन्द्र सिंह विधानसभा ददरौल ने कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री कोरोना केयर फण्ड में 1,00,00,000-00 (रूपए एक करोड़) दिये। इसी प्रकार विधायक श्री चेतराम विधानसभा पुवायॉ द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में 1,00,00,000-00 (रूपए एक करोड़) की धनराशि मुख्यमंत्री कोरोना केयर फण्ड में दी गयी। उक्त के अतिरिक्त विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिंस) विधानसभा कटरा द्वारा भी 1,00,00,000-00 (रूपए एक करोड़) की धनराशि मा0 मुख्यमंत्री कोरोना केयर फण्ड में दी गयी।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment