कानपुर।। कोरोना को लेकर पूरा कानपुर प्रशासन वह चाहे एसपीएम हो या फिर जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक हो सभी कही नौबस्ता कैमिस्ट की दूकान हो या फिर टाट मील चौराहा हो पूरी तरह मुश्तैद दिखे अब जिले के आला अफसर सडकों पर थे तो साधारण प्रशासनिक एवं पुलिस कर्मियों चाहे आरक्षण या दारोगा पूरी तरह सतर्क और मुश्तैद दिखे इन सबके चलते चौथा खम्बा याने मीडिया कर्मी भी अपने संसाधनो पर पूरी तरह चौकस दिखा बीते इक्कीस मार्च से देश,प्रदेश ही क्या खास तौर पर कानपुर शहर व देहांत का प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह सजग है हमारे जिला अपराध सवाददात विकास कुमार ने बताया कि यह कहना पडेगा देश की सीमा पर जैसे सेना फिक्रमन्द रहती है वैसा ही कुछ प्रशासन भी रात की नींद तो दिन का आराम ताख पर रक्खे है बस सभी को इस न दीखने वाले वायरस से किसी तरह समाज और देशवासियो को बचाया जा सके लगे हुए है
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment