Translate

Thursday, April 2, 2020

लॉक डाउन का पालन करें, हम आपको भूखा नहीं सोने देंगे : हरिओम पाण्डेय


कानपुर।। मंधना पचोर रोड रघुनाथपुर गोदावरी गेस्ट हाउस में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी हरिओम पांडेय के द्वारा ज़रूरस्तमन्दों के लिए भोजन की व्यवस्था गोदावरी गेस्ट हाउस एवं गांव-गांव पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।हरिओम पांडे ने कहा  हमारी छोटी सी कोशिश है कि कोई  गरीब असहाय बेसहारा भूखा न सोए। किसी जरूरतमंद तक भोजन पहुँचाने के लिए आप सब भी सहयोग करने की कृपा करें। अगर कोई परिवार या इंसान ऐसा दिखे जिसके पास खाने को न हो, तो मेरे इस नंबर 9598288080 पर फ़ोन करके बता दे, हमारा प्रयास रहेगा कि उस इंसान तक भोजन पहुचाया जाए।      

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: