Translate

Friday, April 3, 2020

बीजेपी ग्रामीण जिलाध्यक्ष पुत्र ने पत्रकार को पीटा, पूलिस ने वादी को बैठा लिया



कानपुर।। सत्ता के नशे में बिठूर में भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष के बेटे की गुंडई बिठूर बाजार मे देखने को मिली। लॉक डाउन में ठेकेदारों ने जबरन बाजार लगवाई वही सब्जी दुकानदारों से 10 रुपये से 20  रुपये की जगह 100,70 व 50 रुपये तक वसूले गए । देखा जाए तो ठेकेदारों की गुंडई एवं पुलिस की लापरवाही से लॉक डाउन टूटने से बाजार में भीड़ उमड़ी पड़ी और सोशल डिस्टेंस को भी सभी ने नजरअंदाज किया। कवरेज करने गए एन एन आई के पत्रकार कल्लू मिश्रा के साथ भाजपा नेता के बेटे पवन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मारपीट की। समझने वाली बात यह कि पीडित पत्रकार की सुनने के बजाए पुलिस ने ही उल्टा पत्रकार को जेल भेजने की धमकी देकर थाने में बैठाया और कहा की यह मेरा क्षेत्र है और मेरे खिलाफ ही खबर लगाते हो कई बार मना भी किया फिर भी नहीं मानते हो इतना ही काफी है पर दोबारा बाजार की कवरेज करने पहुचे तो समझ लेना क्या किया जाएगा इधर पूलिस को पत्रकार ने अपने साथ हुए हादसे का लिखित शिकायती पत्र दिया गया है वही देखना यह है कि पुलिस पीड़ित पत्रकार के न्याय संगत क्या कार्यवाही करेगी। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: