Translate

Monday, March 2, 2020

जनपद में हो रहे अवैध खनन पर प्रभारी मंत्री के डर से लगाम लगी


लखीमपुर खीरी।।  पूरे जनपद में भ्रस्टाचार चरम पर है। अवैध खनन सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा कराया  जा रहा है। गत दिवस प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया जनपद दौरे पर आये । से सिकायत करते हुये पत्रकारों ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आते ही अवैध खनन चरम पर पहुंच गया है। कारण वस पहले से अवैध खनन कर रहे व सत्ता में लोगों के बीच युद्ध जैसा माहौल बन गया था। कई जगहों पर मारपीट एवं गोली काण्ड से आज भी कई रेत माफिया जेलों में बंद हैं। सत्ता पक्ष के लोग अवैध खनन की बालू व मिट्टी खुले आम बाजारों में बेंच रहे हैं । जिला प्रशासन  सत्ता पक्ष के दबंग नेताओं के दबाव में कोई भी कार्यवाही करने से डर रहा है । जब प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने पूँछा तभी प्रभारी मंत्री ने जिला अधिकारी को डांट लगाते हुये कहा कि अब भविष्य में रेत माफियाओं की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। प्रभारी मन्त्री की डांट का असर आज देखने को मिला जब नगर में चारों ओर से आने वाली मिट्टी व बालू की ट्रैक्टर ट्राली व ट्रक दर्जनों पकड़े गये हैं। पकड़े जाने के बाद से रेत माफियाओं में दहशत व्याप्त हो गयी है।


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: