फिरोजाबाद।। शिकोहाबाद के गांव कंथरि मैं डेढ़ वर्ष पूर्व विवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी ससुराली फरार। बताते चले शिकोहाबाद के गांव कंथरि में सूर्यकांति उर्फ खुशी नाम की महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली वही मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है आत्महत्या का नाम दिया जा रहा है लड़की के पिता अवधेश कुमार निवासी शिकोहाबाद के गांव नगला उमर ने बताया उन्होंने अपने चौथे नंबर की बेटी सूर्यकांति उर्फ खुशी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गांव कंथरि शिकोहाबाद के निवासी सज्जन सिंह के साथ की थी इस दौरान खुशी ने 6 माह पूर्व बच्चे को भी जन्म दिया बताते हैं सज्जन सिंह के पास उनकी छोटी लड़की का फोटो था इसे वह अपने दोस्तों को दिखाता था कुछ दिन पूर्व खुशी ने अपने पति से फोटो मांगा था लेकिन उसने नहीं दिया खुशी ने एक दिन पति की जेब से फोटो निकालकर फाड़ दिया इस वजह से पति-पत्नी में 2 दिन पहले झगड़ा भी हुआ था पति ने उसकी पिटाई भी कर दी इसकी जानकारी खुशी ने अपनी बड़ी बहन व पिता को दी इसके बाद वह अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली गांव वालों ने इसकी सूचना अवधेश को दी तो वह परिवार के लोगों को लेकर गांव कंथरि पहुंचे ससुराल पक्ष घर से गायब मिला और खुशी का शब दूसरे कमरे में रखा मिला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौत का कारण रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा।
सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment