शाहजहाँपुर।। नगर आयुक्त श्री विद्या शंकर ने मघई टोला के पास गौशाला तथा सिंचाई गेस्ट हाउस के पास नंदी शाला का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने नंदीशाला में भूसे का निर्माधिन टीनसेट के निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित को दिए तथा नन्दी शाला को साफ सुथरा रखने को कहा ।उन्होंने मघई टोला के पास गोशाला निरीक्षण के दौरान कहा कि गौशाल में खडंजे का निर्माण तत्काल पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाए और गोशाला में अतिरिक्त चरही की व्यवस्था तथा गयो को पीने हेतु पानी के लिए नाद बनाया जाना सुनिशिचत किया जाए। उन्होंने भूसे का पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने को कहा तथा गयो के लिए हरे चारे की व्यवस्था प्रत्येक दिन करने को कहा। श्री सिंह ने बीमार गयो को अलग रखने की व्यवस्था तथा बीमार गयो का त्वरित इलाज कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर गयो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment