ऊँचाहार, रायबरेली।। एन. टी. पी. सी. ऊंचाहार स्थित डी.ए. वी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम एनटीपीसी के महाप्रबंधक श्री ए. के. त्रिपाठी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात विद्यालय के सभी अध्यापकअध्यापिकाओं ने भी दोनों महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात छात्रों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक जिसका शीर्षक "पॉलिथीन को हटाना है देश को बचाना है" प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा गांधी जी के प्रिय भजनों को गाया गया ।अपने संबोधन में महाप्रबंधक श्री त्रिपाठी ने छात्रों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डी.के. मिश्रा जी द्वारा सभी छात्रों को विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई ।इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के कई गणमान्य अधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment