Translate

Monday, September 3, 2018

दुकान से चोरी गया गल्ला झाडियों में मिला

बरहन, आगरा।। थाना क्षेत्र के आंवलखेडा में पुलिस चैकी के सामने स्थिति परचून की दुकान से नकव लगाकर चोरी गया गल्ला ग्रामीण बेंक के पीछे पडा मिला। पुलिस द्वारा गल्ले को दुकानदार से चांबी मंगवाकर खुलवाया गया तो उसमें एक भी रूपया नही मिला । सूचना पर फोंरेंसिक टीम एंव डाॅग स्वायड टीम ने पहुँच कर जांच प्रारम्भ कर दी है। बता दै पुलिस चैकी आंवलखेडा के सामने साबिर उर्फ साबू खां पुत्र पुत्र छिददू खां की परचून की दुकान है। 25 अगस्त की रात साबिर दुकान बन्द करके घर चला गया तथा रोजाना की तरह उसका बडा भाई दुकान के सामने चारपाई पर सोया हुआ था ।उसके बावजूद दुकान के पिछवाडे से अज्ञात चोर नकव लगाकर दुकान में रखे गल्ले को चोर कर ले गये थे। साबिर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में गल्ले में बीस हजार रूपये होना लिखा था जवकि मीडिया को दिये बयानों में साढे ग्यारह लाख रूपये गल्ले में होने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी। शनिवार सुवह खेतों की तरफ गये ग्रामीणों को ग्रामीण बेंक के पीछे खली पडी जगह में चोरी गया गल्ला पडा दिखने पर पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने गल्ले को बरामद कर लिया । बताया गया है कि चोरों ने गल्ले के बाहर के लौक को तोडने के लिये उसमें सब्बल आदि फसाने का काफी प्रयास किया लेकिन लाॅक नही टूटने पर गल्ले को छोड गये । पुलिस द्वारा बरामद किये गल्ले की दुकान मालिक से फोरेंसकि टीम की उपस्थिति में चावी मंगवाकर गल्ले के बाहर एंव अन्दर के लौकों को खुलवाकर देखा तो गल्ल एक दम खाली था । जवकि साविर द्वारा दी गई तहरीर में गल्ले में बीस हजार रूपये बताये गये थे । रूपये कहां गये इसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: