लखीमपुर खीरी।। के विकास क्षेत्र मोहम्मदी के समाज सेवी शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी ने अपने समाज सेवी बन्धूओ के साथ जन्माष्टमी के पावन पर्व को बडी धूम धाम से मनाने के लिए एक बैठक की जिसमे उनके द्वारा बताया गया की पूर्व वर्ष की भाति इस वर्ष भी उनके द्वारा ग्रामपंचायत भोगियापुर के यज्ञ स्थल पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना है। जिसमे आप सभी को पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनायें रखने की अवश्यकता है।जिसमे आप सभी के सहयोग की जरूरत है। प्रथम कार्यक्रम-भक्ति भजन,द्वितीय कार्यक्रम-महिला संगीत व तृतीय कार्यक्रम-भव्या मेले का व उसके उपरान्त रात्रि मे भगवान माखन चोर आदि झॉकी भागवत वॉचक श्री बिनोद कुमार पॉण्डे के द्वारा आयोजित की जायेगी जिसमे आप सभी समाज सेवीओ द्वारा सभी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित करना है। और कार्यक्रम की शोभा को बनाये रखने आदि आपील की इस मौके पर समाज सेवी बन्धू दीपेन्द्र सिहं,रामप्रताप,अबधेश सिहं,जसपाल सिहं,रामरतन,पूर्व प्रधान श्रीराम,राधा देवी सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment