कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। हिन्दू पुरवा लगाई गयी बाढ़ राहत चौकी पर युवा समाजसेवी सुशील कुमार दुबे के नेतृत्व में मेडिकल कैंप एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया । इस कैंप में प्रमुख रुप से चाइल्ड स्पेशलिस्ट भावना पपने एवं भूपेश पपने ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों का मेडिकल कैम्प मे 100 से अधिक लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया इसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता को राहत सामग्री के तौर पर तेहरी का वितरण किया गया। यह मेडिकल चेकअप प्रतिदिन 3:00 बजे से 4:00 बजे एक घन्टा तक चलेगा इस मौके पर प्रमुख रुप से अनुराग द्विवेदी विजय सिंह शंकर नेता राजू दीक्षित शिवम दीक्षित राज यादव रोहित सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे l उधर भाजपा के होनहार विधायक अभि जीत सिंह सागा राहत के रूप मे चाय और बास्केट का वितरण करवाया यह कहना गलत न होगा लोगो को दुखी देख राहत पहुंचाने वालो की कमी नही रहती कुछ शोहरत पाने के लिए तो कुछ मानवीय मूल्यो को तहजीब खास रख कर आगे आते है अब फिलहाल कुछ भी कहो लोगो का जमीर ऐसे मामलो मे खुद को नही रोक पाता है ऐसे लोगो की ईश्वर सुनता है।
Translate
Tuesday, September 4, 2018
हिंदूपुर बाढ़ राहत चौकी पर लगाया गया मेडिकल कैंप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment