आगरा। एतमादपुर के नगला रामबक्स में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में सपा नेता राकेश यादव ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगियों को दौड़ प्रारंभ कराई एवं पुरस्कार वितरण किया। 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान ग्यासिया नगला गुरदयाल, द्वितीय स्थान पर सोमबीर रहन कला वहीँ तृतीय स्थान पर कांता बमरौली कटारा रहे। 400 मीटर की दौड़ में यादव सिंह तनोरा नूरपुर द्वितीय स्थान पर नीरज धौर्रा तृतीय स्थान पर अंकित सुल्तानपुर कवि 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान देवेंद्र नगला रामबक्स अर्जुन नगला रामबक्स संजय बिलहनी रहे इन सभी खिलाड़ियों को बाल्टी एवं नगद धनराशि पुरस्कार दिया गया देखने वाले हो बनवारी लाल अवधेश अनिल गौरव यादव अंकुर अर्जुन सिंह रामू वीरपाल यादव श्रीपाल समर सिंह शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे सपा नेता राकेश यादव ने कहा कि खेलकूद बहुत ही जरूरी है इससे हम को ऊर्जा मिलती है युवाओं में जोश आता है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment