Translate

Friday, September 14, 2018

बाल गृह में किया जरुरी दवाइयों का इंतज़ाम

शाहजहाँपुर।समाज के वंचित लोगों की मदद में सदैव तत्पर सर्व समाज सेवा समिति ने इस बार बाल गृह में बच्चों के लिए जरुरी दवाइयों का इंतज़ाम किया। प्रदेश सचिव तापस गुप्ता ने बताया कि उन्हें वार्डन द्वारा  सुचना प्राप्त हुई की बालगृह में आवश्यक दवाइयों की जरुरत है। जिले में चल रहे बुखार आदि के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समिति के सदस्यों ने तत्काल दवाइयों की व्यवस्था की। प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी के नेतृत्व में समिति के कुछ सदस्य बालगृह में पहुँच गये और वार्डन को दवाइयां सौप दी। जिसपर वार्डन ने उनका आभार व्यक्त किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष रोबिन गुप्ता ने वार्डन को भरोसा दिलाया कि यदि किसी बच्चे को बुखार आदि के लक्षण लगे तो तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुचाएं। समिति के सदस्य पूरा सहयोग करेंगे तथा यदि जरूरत पड़ी तो बाल गृह में ही डॉक्टर को बुला कर परामर्श दिलवाएंगे। इस अवसर पर कासगंज जिलाध्यक्ष प्रभाकर रस्तोगी,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता,प्रदेश महासचिव अनूप श्रीवास्तव,मिडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया,जिला मंत्री अर्चित महरोत्रा,आदि मौजूद रहे।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: