Translate

Friday, September 14, 2018

अहारन में भीम आर्मी के चीफ की रिहाई की खुशी में बटी मिठाई

एत्मादपुर,आगरा।।थाना बरहन  के गाँव आहरन  में अम्बेडकर पार्क में भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद  उर्फ़  रावण की रिहाई होने  की खुशी में  बैंड  बाजे के साथ  मिठाई  बांटकर  ख़ुशी का  इजहार   करते  हुए  भीम आर्मी के सदस्य। हमारी बात जब भीम आर्मी के सदस्यों से हुए तो उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि भीम आर्मी के चीफ की वापसी से हमारे संगठन को बहुत मजबूती मिलेगी। खुशी मनाने में अजीत सिंह व अन्य सदस्य मौजूद  रहे।

एत्मादपुर आगरा संवाददाता देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: