Translate

Saturday, September 15, 2018

अवैध शराब व अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर खीरी।। थाना गोला के उoनिo महेश प्रताप गंगवार द्वारा ग्राम लोहन्ना से अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार निoग्राम भटपुरवा व प्रकाश पुत्र दीनदयाल निoग्राम बक्खारी थाना गोला को 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। वही थाना फूलबेहड़  उoनिo महेश त्यागी द्वारा ग्राम करसौर से दीपू पुत्र जटाशंकर को 4 लीटर अवैध कच्ची शराब पर शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के दौरान एक वांछित अभियुक्त व 6 वारंटियों की गिरफ्तारी भी की गई।

No comments: