Translate

Saturday, September 15, 2018

युवक की गला रेत कर की गई हत्या गांव में पसरा सन्नाटा

लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोधी खुर्द के 20 वर्षीय कुलदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गई जिससे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है! परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने घटना स्थल का जायजा लिया ।अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम  वौधी खुर्द के रहने वाले रामनिवास के 20 वर्षीय पुत्र कुलदीप की गला रेतकर हत्या कर दी गई । मृतक की मां ने बताया कि कुलदीप जो उसका छोटा बेटा  जो कि ट्यूबवेल से  खेत में पानी लगाने गया था काफी देर वापस नहीं आया तब यह समझ लिया गया कि मेला देखने चला गया होगा किंतु प्रातः काल उसका सब गन्ने के खेत में पड़ा है की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु  जिलामुख्यालय भेज दिया है ।
मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा ।

लखीमपुर से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: