कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर मे गत रात अपनी टेलीकाम की दुकान बंद कर गौरव घर जा रहा था तभी कुछ नाकाब पोश युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। इसे इत्तफाक ही कहा जाएगा कि उसी समय गस्त कर रहे सिपाही ऐन वक्त पर मौके पर पहुंच गए और बड़ी घटना होते-होते टल गई। पुलिस ने हमलावर युवकों मे एक को दबोच लिया।बिल्होर थाना अंतर्गत उत्तरीपुरा कस्बे में भढ़िया सुजावलपुर निवासी गौरव द्विवेदी की साईं टेलीकॉम के नाम से पूरा स्टेशन रोड पर मोबाइल की दुकान है ।रविवार रात 9:00 बजे दुकान बंद कर गौरव अपने घर जा रहा था उसी समय कस्बे से दूर धान्या गेस्ट हाउस के पास पांच नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया और मारने पीटने लगे उसी समय गश्त कर रहे उत्तरी चौकी के दो सिपाही मौके पर पहुंचे गए ।पुलिस को आता देख नकाबपोश भागने लगे जिसमें एक को पुलिस ने दबोच लिया और गौरव सहित नकाबपोश को बिल्हौर थाने ले आए। जहां नकाबपोश की पहचान सूरज अग्निहोत्री पुत्र नरेंद्र अग्निहोत्री निवासी उत्तरीपुरा के रूप में हुई ।सूरज के पिता नरेंद्र अग्निहोत्री शिवराजपुर थाने में होमगार्ड कि ड्यूटी करते हैं ।व चार अज्ञात लोगों के नाम सामने नहीं आ सके और विवाद का कारण सट्टेबाजी और लेन देन का बताया जा रहा है किंतु लोगों का मानना है की पुलिस के समय से पहुंचने से बड़ी घटना होते-होते टल गई।
Translate
Tuesday, September 4, 2018
किस्मत का धनी था गौरव,जो समय से पहुँच गयी पुलिस
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment