मोबाइल, लैपटाप, अटैची और ज्वैलरी भी बरामद
आगरा। रेल यात्रियों के साथ लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की पकड़ में आए सभी पांचो बदमाश बेहद शातिर के हैं। पकड़े गए बदमाशों ने मोबाइल, लैपटॉप, अटैची और चाकू बरामद किए हैं। सभी बदमाश पूर्व में भी जेल जा चुके है। सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। सोमवार को छावनी जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि देर रात जीआरपी को कुछ बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जीआरपी की टीम को निर्देशित किया गया। टीम में एसआई राजेश कुमार गौतम और रविन्द्र सिह यादव देररात झांसी साइड मे तालाब के किनारे बनी खण्डर कोठरी के पास पांच बदमाशों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस की पकड़ में आए शातिरों ने अपनी पहचान रिन्कू, संजीब मिश्रा, कपिल शर्मा, विजय यादव और जितेन्द्र यादव के रूप में कराई। पकड़ में आए बदमाशों से पांच चाकू , एक दर्जन चोरी के मोबाइल, ज्वैलरी, एक हजार रूपये की नकदी बरामद की है। सभी अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है। जो मथुरा, आगरा, धौलपुर, ग्वालियर, झांसी और टूंडला के आउटर पर यात्रियों को चाकू दिखाकर सामान लूट कर मौके से फरार हो जाया करते थे। सभी बदमाश अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं। चोरी की योजना बनने के बाद संंयुक्त रूप से घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment