कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर। सिंचाई मंत्री,उ0प्र0,सरकार धर्मपाल सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष,मछुआरा प्रकोष्ठ रमेश वर्मा एकलव्य के साथ आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दाैरा किया।जिसमे बाढ शिविराे मे जाकर ग्रामीणाे की समस्याओं काे जाना और जिलाधिकारी को निर्देशित किया की बाढ प्रभावित सभी ग्रामीणाे काे 50-50 किलाे राशन दिया जाये और तिरपाल, मिट्टी का तेल, पेयजल की व्यवस्था, लाइट व शौचालय की व्यवस्था काे और बढाया जाये तथा प्रदेश उपाध्यक्ष,मछुआरा प्रकोष्ठ श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी ने माननीय मंत्री जी को गंगा बैराज से बिठूर तक तटबंध बनवाने के लिए ज्ञापन दिया।
Translate
Friday, September 7, 2018
सिंचाई मंत्री ने बाढ इलाके का किया निरिक्षण बटवाई राहत सामग्री
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment