Translate

Friday, September 7, 2018

दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ

आगरा। बरहन क्षेत्र ग्राम खाण्डा के नगला दयाली में बाग विधाता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव व राकेश गौतम आध्य्यापक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कान्हा बघेल ने की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर 11000 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 5100 रुपये व तृतीय स्थान पर 2100 रुपये रहे। मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान पाने वालों को रुपए देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर कृष्णा, हेमंत, दिलीप, जितेंद्र, शिवकुमार, देव आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

आगरा से धर्मपाल सिंह वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: