लखीमपुर खीरी।। की तहसील मोहम्मदी मे कार्यरत लेखपाल निर्भय वर्मा ने अपने कार्यक्षेत्र भोगियापुर के तमाम ग्रामीणो के अवश्यक कार्यो मे बाधा उत्पन्न कर दी है जिसके बजह से ग्रामीण लगातार लेखपाल महोदय के चक्कर काटते रहते है पर लेखपाल सिर्फो-सिर्फ अपनी मनमानी ही करते है यहा तक की निर्भय वर्मा किसी भी आलाधिकारी को नही डरते है एैसा ग्रामीणो का कहना है ।बताते चले कुछ दिन पूर्व मे एक ग्रामीण महिला राजवती ने अपने पति की मौत के बाद सरकारी सहायता हेतु अपने आय प्रमाण पत्र को बनबाने के लिए आवेदन किया था जिसकी पूर्ण जानकारी लेखपाल महोदय को थी पर लेखपाल निर्भय वर्मा ने गरीब ग्रामीण महिला द्वारा सुविधा शुल्क न देने पर उसकी आया को दो गुना लिख दिया जिससे गरीब महिला शासन की सुविधा से ही वंचित रह गयी महिला ने पुरे मामले की शिकायत सी.एम हेल्प पर की परन्तु लेखपाल निर्भय वर्मा पर कोई फर्ख पडता नजर नही आया इसी तरह लेखपाल महोदय के द्वारा गरीबो पर उनका कहर जारी है। एक और मामला प्रकाश मे आया है। रामगुनी पत्नी चंदा लाल ने भी इन्ही लेखपाल महोदय से अपने पट्टे की पैमाश के लिए कहा था पर उसने भी लेखपाल महोदय की फिस नही भर पायी जिससे आज छ:माह पुरे होने को है पर लेखपाल महोदय ने उसके पट्टे को कब्जा मुक्त नही कराया और एक धमकी दे दी की ज्यादा परेशान करोगी तो एस.डी.एम साहब तुम्हारा पट्टा कैंसिल कर देंगे जानती नहीं हो एस.डी.एम साहब ने अभी कई पट्टे कैंसिल कर दिये है।इसी तरह कई ग्रामीणों के राशन कार्ड बनने से रह गए क्योंकि लेखपाल महोदय ने सुविधा शुल्क ना मिलने पर उनके फार्मो पर अपनी आख्या नहीं दी।जबकि उत्तर-प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कर रहे हैं तो वही मोहम्मदी तहसील के आधिकारीयो कर्मचारीयो की शर्मनाक लापरवाही से जनता परेशान दिखी है।जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश के मुखिया का कोई भय अधिकारियों मे नहीं है।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment