Translate

Wednesday, September 12, 2018

जिला प्रशासन की कार्यवाही से टूटी जनपद में भू -माफियाओं की कमर

जिलाधिकारी के निर्देशन में चले अभियान में 33 भू -माफियाओं केे कब्जे से मुक्त कराए गए 17 गाटा, कुल 6.904 हेक्टेयर भूमि करायी गयी कब्जा मुक्त

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में चलाये गये एंटी भू-माफिया अभियान में जनपद में आशातीत सफलता मिली जिससे भू-माफियाओं के भीतर भय व्याप्त है। जनपद में राजस्व विभाग द्वारा कुल 58 भू-माफिया चिन्हित करके कार्यवाही प्रारंभ की गई। उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा सम्बंधित को नोटिस देते हुए अंतिम मौका दिया गया और कब्जा न हटाने पर पुलिस बल की मदद से बुलडोजर द्वारा की अवैध निर्माण हटाकर सरकारी भूमि मुक्त कराई गई।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी भूमियां किसी विशेष उद्देश्य जैसे-तालाब, चारागाह, खेल-मैदान, ग्राम-समाज, चकरोड या सार्वजनिक मार्ग हेतु छोड़ी जाती है वह व्यापक जनहित एवं दूरदर्शिता के साथ पर्यावरण संतुलन बनाने हेतु होती हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा स्वार्थपरता एवं दबंगई में इन भूमियों पर कब्जा कर लिया जाता है जिससे कि जन सामान्य को कठिनाई होती है और तालाब जैसी भूमि पर कब्जा करने से तो जल निकासी एवं भूमिगत जल संबंधी भयावह समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी बिन्दुओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर चलाए गए अभियान में आशातीत सफलता मिली एवं भू-माफियाओं के कब्जे से 6.904 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गई। उन्होने बताया कि राजस्व विभाग के द्वारा जसराना तहसील में मिलावली निवासी महाराज सिंह पुत्र मुन्नीलाल व स्वामीशरण पुत्र हुकम सिंह के कब्जे से 0.202 हेक्टेयर भूमि मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 447,434 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। एवरन सिंह व ब्रेशन सिंह पुत्रगण लाले सिंह निवासी खुशकपुरा के कब्जे से 0.454 हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त करायी गयी एवं राजस्व संहिता की धारा 129 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। विशुनदयाल पुत्र कमल सिंह निवासी इटाहरी के कब्जे से 0.496 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 447, 3/5 (सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। सर्वेश कुमार यादव पुत्र राधेश्याम व बखेड़ी सिंह यादव पुत्र मोहर सिंह व पप्पू यादव पुत्र बखेड़ी सिंह व जितेन्द्र सिंह यादव पुत्र बखेड़ी सिंह व सत्यवीर सिंह यादव पुत्र बखेड़ी सिंह निवासी सूरत पुरा भाग फरिहा के कब्जे से 0.838 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी व फरिहा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया गया। भूपेंद्र पुत्र अर्जुन सिंह क्षेत्रपाल पुत्र सोबरन सिंह व अमर सिंह पुत्र सोबरन सिंह निवासीगण नगला गवे के कब्जे से 0.3 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी और एका थाने में धारा 198 डी(2) एवं गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गयी। नौबत सिंह व मिलाप सिंह पुत्रगण प्यारेलाल एवं रामवीर, संतोष व राजेश पुत्र चंदन सिंह निवासी गण नगला जगन्नाथ के कब्जे से 3.399 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कृते हुए एका थाने में 198 डी (2) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
तहसील सिरसागंज में मंजेश कुमार व विकास पुत्रगण लोहन सिंह व उदयवीर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासीगण भारौल के कब्जे से 0.215 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।शिकोहाबाद तहसील में नेपाल सिंह, वीरपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह पुत्र सूरज सिंह व थान सिंह, कमलेश कुमार पुत्रगण लोचन सिंह सहित समस्त निवासीगण फतेहपुर कटैना के कब्जे से 0.660 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी एवं संपत्ति अधिनियम की धारा 3ध्5 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। साथ ही सुनील कुमार व मुनील कुमार पुत्रगण साहब सिंह निवासी ग्यामई के कब्जे से 0.162 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त करायी गयी एवं आईपीसी की धारा 198 डी(2) के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जगदीश पुत्र होरीलाल व रामसेवक पुत्र शंकर सिंह व रामब्रेश पुत्र जगदीश निवासी फजलनगर के कब्जे से 0.178 हेक्टेयर भूमि कब्जा मुक्त कराते हुए धारा 198 डी(2) के कार्यवाही की गयी। सर्वाधिक भूमि जसराना तहसील में कब्जामुक्त करायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी भूमाफियाओं की जियो टैगिंग कराकर जनपद के वैबसाइट पर भी अंकित कराया गया है जिससे जनसामान्य को जानकारी हो सके और वह इन भूमाफियों के चक्कर में ना आयें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: