Translate

Wednesday, September 12, 2018

क्राइज द किंग स्कूल के प्रधानाचार्य एंड्रयू कोरिया पर आईपीसी 326 व जे जे एक्ट की धारा 75 के अंतर्गत कार्यवाही के आदेश

फिरोजाबाद बाल कल्याण समिति व न्यायपीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) वेंच की दो सदस्यीय वेंच जफर आलम और कुमुद शर्मा ने निष्पक्षता के साथ क्राइज द किंग विद्यालय टुंडला के प्रकरण पर सुनवाई करते हुए फादर एंड्रयू कोरिया को मामूली बात पर कक्षा 6 के 13 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का दोषी पाया जिसकी वजह से छात्र के कान का पर्दा फट गया। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नहीं की तो चाइल्ड लाइन की मदद से मामला CWC वेंच के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट व अन्य तथ्यों के आधार पर क्राइज द किंग स्कूल के प्रधानाचार्य एंड्रयू कोरिया को घटना का दोषी पाये जाने पर I.P.C. की धारा 326 के साथ जे जे एक्ट की धारा 75 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश जारी किए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: